झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी से कांग्रेस टिकट के सबसे प्रबल दावेदार है डॉक्टर जितेंद्र सिंह तथा भाजपा कि टिकट के प्रबल दावेदार है इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर

झुंझुनूं-खेतड़ी : राजस्थान में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है यहां पर दिसंबर माह में नई सरकार बनने जा रही है नवंबर के अंतिम सप्ताह में अथवा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में चुनाव संपन्न होंगे। इसके लिए विधायक के रूप में अपना भाग्य जमाने के लिए अनेक प्रत्याशी गांव-गांव में घूम कर लोगों की नब्ज टटोलने का कार्य कर रहे हैं तथा जन भावना जान रहे हैं कि अब कि बार खेतड़ी में किस पार्टी का विधायक बनेगा तथा किस व्यक्ति का वर्चस्व बढ़ेगा।

भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया है इसके लिए दोनों ही पार्टियों ने अपने परवेक्षक नियुक्त कर तहसील स्तर ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर प्रत्याशी चयन करने का कार्य आरंभ कर दिया है इसके लिए जिनको चुनाव लड़ना है वह अपने-अपने समर्थकों का समर्थन जुटा रहे हैं तथा अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

भाजपा में जहां इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं वही खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर भी पूरी ताकत लगा रही है यही नहीं भाजपा की टिकट चाहने वालों कि भी लंबी कतार है तथा कांग्रेस की टिकट चाहने वालों की भी 14 उम्मीदवारो कि लम्बी लाइन है लेकिन कांग्रेस में टिकट दावेदारों की सूची में सबसे अग्रिम पंक्ति में व सबसे प्रबल दावेदार वर्तमान विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह है वो साफ स्वच्छ छवी के हैं तथा सीधे और सरल स्वभाव के हैं क्षेत्र का आम व्यक्ति उनसे जल्दी ही जुड़ जाता है।

एक तरफ पांच बार का निर्वाचित विधायक है दूसरी तरफ फ्रेश उम्मीदवार हैं डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने 1988 में उपचुनाव लड़ा था तथा सर्वाधिक मतों से प्रथम बार में ही विजय थे उसके बाद उन्होंने सात बार और चुनाव लड़े। जिनमें से वो पांच बार विजई घोषित हुए तथा तीन बार वो मामूलि से अन्तर से पराजित हो गए जिस कारण भी उनका पक्ष मजबूत है।

बहुजन समाज है पार्टी ने खेतड़ी से टिकट के प्रबल दावेदार पूर्व विधायक पूरणमल सैनी को नजर अंदाज कर उनकी टिकट काटकर युवा पर्यावरण प्रेमी के नाम से विख्यात मनोज घुमरिया को पार्टी की टिकट दे दी है तथा वो जोर-शौर से अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।

भाजपा कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं तथा इन पार्टियों का भी कहना है कि वह भी सितंबर के प्रथम सप्ताह में अपने यहां से प्रत्याशी घोषित कर देंगे। वर्तमान समय में खेतड़ी में भाजपा कांग्रेस की टिकट चाहने वालों कि गहमा-गहमी मच गई है। हर व्यक्ति अपनी एप्रोच लगाकर टिकट लेने के जुगाड़ में है। कौन कितना सफल हो पाता है यह तो समय ही बताएगा।

लेकिन खेतड़ी की जनता व आम लोगों का मानना है कि कांग्रेस की टिकट उसके प्रबल दावेदार डॉक्टर जितेंद्र सिंह को मिलेगी तथा भाजपा की टिकट दौड़ में सबसे आगे व प्रबल दावेदार इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को मिलेगी अब देखना यह है की टिकट किसके पाले में जाती है तथा खेतड़ी वासी अबकी बार क्या परिणाम देते हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget