झुंझुनूं-खेतड़ी : भाजपा की बैठक खेतड़ी में :भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरा, बोले-झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के श्याम गेस्ट हाउस में रविवार को भाजपा की बैठक हुई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। बैठक में विधायक मुकेश चौधरी सहारनपुर ने कहा कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में अनेक समस्याएं बनी हुई हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार जनता के साथ झूठे वादे कर उन्हें धोखा दे रही है।

उन्होंने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जिसमें 42 प्रकार की माइनर मिनरल और 22 प्रकार के मेजर मिनरल उपलब्ध है। लेकिन सरकार की नाकामी से बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाया जा रहा है, जिससे पहाड़ों का अस्तित्व खत्म हो रहा है। खेतड़ी क्षेत्र की जनता के लिए एकमात्र सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांचों का दायरा और बैंड बढ़ाने की घोषणा कई बार की जा चुकी है। लेकिन यहां मरीज को तुरंत ही रेफर कर झुंझुनूं और नीमकाथाना भेज दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा थ्री फेस कनेक्शन पर 6 घंटे बिजली सप्लाई का शेड्यूल दिया हुआ है, लेकिन वह भी किसानों को बार-बार ट्रिपिंग के द्वारा दी जा रही है। जिसका उपभोक्ता सही तरीके से उपयोग भी नहीं कर पा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण को घरेलू बिजली की आपूर्ति में 8-8 घंटे बिजली कटौती कर जनता को गर्मी के मौसम में परेशान किया जा रहा है।

विधायक मुकेश चौधरी ने बताया कि जिले की सबसे खराब सड़कें यदि देखी जाए तो वह खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल सकती हैं। एकमात्र सिंघाना- जयपुर स्टेट हाईवे की जर्जर हालत पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सरकार इन हादसों पर ध्यान देने की बजाय अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों से झूठे वादे कर सत्ता में आई थी, जिसके कारण 19 हजार किसानों की जमीन ने नीलाम हो चुकी है।

इस मौके पर इंजी धर्मपाल गुर्जर, राजेश गोरा, शेर सिंह निर्वाण, संतोष शर्मा, शीशराम गुर्जर, विधाधर सैनी, नरेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget