Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के खास मौके झटपट बनाएं मशरूम टिक्का मसाला स्पेशल, जानें रेसिपी

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के इस खास मौके पर परिवार, रिश्तेदार और भाई बहन एक साथ होते हैं। किसी भी त्योहार में खाने का अपना महत्व होता है। स्वादिष्ट खाने के बिना त्योहार अधूरे लगते हैं। आप भी इस रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के लिए स्पेशल मशरूम टिक्का बनाएं। जानें रेसिपी?

मशरूम टिक्का मसाला बनाने की सामग्री

  • दही
  • लाल मिर्च
  • हल्दी
  • धनिया पाउडर
  • बेसन
  • गरम मसाला
  • मशरूम
  • थोड़ा सा तेल
  • जीरा
  • प्याज
  • लहसुन
  • अदरक
  • टमाटर
  • सूखे मसाले
  • काजू
  • स्वादानुसार नमक
  • तेजपत्ता
  • कश्मीरी लाल मिर्च
  • हरा धनिया

मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी 

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दही डाल दें।
  • फिर आप इसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, बेसन और गरम मसाला डालें और मिलाएं।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर में मशरूम डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर आप इसको लगभग 15-20 मिनट तक मैरीनेट होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
  • फिर आप इसमें मैरीनेट मशरूम को डालकर अच्छे से फ्राई करके किसी बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद आप इसी एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल और डालें।
  • फिर आप इसमें जीरा डालकर अच्छे से चटकाएं।
  • इसके बाद आप इसमें प्याज, लहसुन, अदरक और टमाटर डालें और नरम होने तक भून लें।
  • फिर आप इसमें सारे सूखे मसाले, नमक और काजू डालें और भून लें।
  • इसके बाद आप इस मिक्चर को थोड़ा ठंडा करके मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • फिर आप इसी कढ़ाई में एक बार और थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
  • इसके बाद आप इसमें तेजपत्ता और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर भून लें।
  • फिर आप इसमें पिसा हुआ मसाला डालें और तेल छोड़ने तक अच्छे से पका लें।
  • इसके बाद आप इसमें फ्राई मशरूम डालें और अच्छे से मिला लें।
  • फिर आप इसमें थोड़ा सा पानी एड करके थोड़ी देर पकाकर गैस बंद कर दें।
  • अब आपका स्वादिष्ट मशरूम टिक्का मसाला बनकर तैयार हो चुका है।
  • फिर आप इसको कटे हरा धनिया से गार्निश करके गर्मागर्म रोटी, पराठे या नान के साथ सर्व करें।

और पढ़िए – स्वास्थ्यव्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जनमानस शेखवाटी  इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

Web sitesi için Hava Tahmini widget