झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर के तातीजा ग्राम में टैंक में गिरने से युवती की मौत:बीमार बहन को अस्पताल लेकर गए थे परिवार वाले

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के तातीजा गांव में पानी की टंकी में पैर फिसल कर गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा घर में ही बने पानी के टैंक में पानी भरने के दौरान हादसे का शिकार हो गई। सरपंच सुभाष गुर्जर ने बताया कि तातीजा निवासी मोनिका (17) पुत्री राम सिंह शनिवार दोपहर को भैंस को पानी पिलाने के लिए घर में ही बनी पानी की टंकी से पानी निकाल रही थी।

इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाने से पैर फिसल गया और वह पानी की टंकी में गिर गई। पानी की टंकी में गिर जाने से छात्रा पानी में डूबे गई। उन्होंने बताया कि छात्रा मोनिका की बड़ी बहन मनीषा की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए हुए थे। वह घर पर अकेली थी। इस दौरान वह पशुओं के पानी पिलाने के दौरान पानी के टैंक में गिरने से हादसे का शिकार हो गई।

छात्रा के पानी में टैंक में गिरने से कुछ देर बाद ही जब अन्य परिजन घर आकर देख तो छात्रा घर पर नहीं मिली। इस दौरान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसकी चप्पल टैंक के पास पड़ी हुई पाई गई। जब परिजनों ने टैंक में देखा तो छात्रा मोनिका पानी में डूबी हुई थी, जिसको निकालकर सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सरपंच सुभाष ने बताया कि मृतक मोनिका चार बहन भाइयों में दूसरे नंबर की है और वह 11वीं कक्षा में सिंघाना के निजी स्कूल में पढ़ाई करती है। इसके दो छोटे भाई मोहित व साहिल है। छात्रा मोनिका पढ़ाई में काफी होशियार थी और उसके पिता मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। गांव में हुई घटना से हर कोई क्षतब्द हो रहा है तथा गांव का माहौल भी गमगीन बना हुआ है।

खेतड़ीनगर थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि तातीजा गांव में पानी की टंकी में गिरने से छात्र की मौत हो गई। मृतका के चाचा राजेंद्र सिंह की ओर से मृग दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने सिंघाना के राजकीय अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget