झुंझुनूं : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल पहुंचेगे झुंझुनूं:प्रशासन जुटा तैयारी में, कलेक्टर -एसपी ने व्यवस्था का जायजा लिया

झुंझुनूं : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अगस्त को लोहार्गल व झुंझुनूं के दौरे पर रहेंगे। इसे लेकर प्रशासन, पुलिस, इंटेलिजेंस की टीम सहित अन्य विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। शनिवार को झुंझुनूं कलेक्टर व एसपी ने व्यवस्थाओं को जायजा लिया। हवाई पट्टी व राणी सती मंदिर में पॉइंट टू पॉइंट व्यवस्था देखीं। इसके बाद दोरासर में स्थित सैनिक स्कूल पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एडिशनल एसपी गिरधारीलाल शर्मा, एसडीएम सुप्रिया, आयुक्त दिलीप सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बात दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल झुंझुनूं दौरे पर रहेंगे। सुबह 8.35 बजे देवीपुरा हेलिपैड पर पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से लोहार्गल सूर्य मंदिर जाएंगे। सूर्य मंदिर से वापस सड़क मार्ग से देवीपुरा हेलिपैड पहुंचकर हेलिकॉप्टर से 9.55 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पहुंचेंगे।

यहां राणी सती मंदिर में दर्शन करेंगे। इस दौरान राणी सती मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए 2 घंटे तक बंद रहेगा। इसके बाद 10.50 बजे दोरासर स्थित सैनिक स्कूल पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 12.20 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी से दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।

जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने लिया तैयारियों का जायजा

जिला कलक्टर डॉ खुशाल और एसपी श्याम सिंह ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन से पहले शनिवार को हवाई पट्टी, रानी शक्ति मंदिर, सैनिक स्कूल, देवीपुरा स्थित हेलीपैड और लोहार्गल सूर्य मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान एडीएम मुरारी लाल शर्मा, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा भी साथ रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget