झुंझुनूं-सिंघाना : कनाडा के विनिपेग में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर गांव लौटने पर शनिवार को पहलवान एसआई देशराज धायल का ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, विशिष्ट अतराष्ट्रीय कुश्ती कोच रणवीर ढाका रोहतक, राजेन्द्र खत्री साई कोच थे, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी राजकुमार सेठी ने की।
सम्मान समारोह से पूर्व ग्रामीणों ने पहलवान देशराज धायल के सिंघाना बाइपास पर पहुंचने पर भव्य स्वागत कर डीजे पर देशभक्ति गीतों के साथ मुख्य बाजार, बाइपास सर्किल, चिड़ावा बाइपास, रेलवे क्रासिंग, माकड़ो मोड़, देवीपुरा होते हुए ढाणी हुक्मा तक तिरंगा बाइक रैली निकाली।
समारोह में विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतना बहुत बड़ी बात है। सामान्य किसान के बेटे देशराज धायल ने कनाडा में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश के साथ जिले व गांव का नाम रोशन किया है। पहलवान देशराज धायल से युवाओं को प्रेरणा लेकर आगे जाकर अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है। ग्रामीणों ने देशराज धायल के साथ साथ उसके माता पिता व उनके परिजनों का सम्मान किया।
दिल्ली से आए साथियों ने पहलवान देशराज धायल को 21 हजार रुपए की माला पहनाई। रैली के दौरान युवाओं ने भारत माता के जयकारे व महिलाओं ने नाचते गाते हुए मंगल गीत गाए। पहलवान देशराज धायल का जगह जगह माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पहलवान देशराज धायल की माता कश्तुरी देवी का चुनरी व पिता रूकमानंद धायल का माला पहना कर सम्मान किया।
इस मौके पर राजस्थान कुश्ती संघ अध्यक्ष उम्मेदसिंह झाझड़िया,पहलवान विरेन्द्र शास्त्री, सतीश गजराज, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित धायल, शिक्षाविद्द बिशनाराम झाझड़ियां, विकास भालोठिया, माकड़ो सरपंच नरेन्द्र डैला, पूर्व सरपंच महेन्द्र लूणियां, सुमेरसिंह ख्यालिया, भीखाराम धायल, पूर्व सरपंच रोहिताश धायल, कैप्टन रधुवीर धायल,ओमप्रकाश धायल, एसआई राजेन्द्र धायल, ठेकेदार विजय चौधरी, डॉ.अनिल गोदारा, प्रकाश गोदारा, देशराज धायल, जसवंत भूरिया माकड़ो, शेरसिंह पहलवान, विनोद मीणा, रणवीर धायल, महीपाल धायल, रामसिंह, धर्मवीर, मनोज, सुरेन्द्रसिंह, धर्मपाल, नागरमल, शीशराम, दलीप, बुधराम, सत्यवीर, सैतानसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।