झुंझुनूं-बुहाना : हरियाणा रोडवेज की टक्कर से स्टूडेंट की मौत:दोस्त के साथ बाइक से नारनौल में बैग लेने गया था

झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना उपखंड के चुड़ीना के दो युवकों को बुधवार को नारनौल थानाक्षेत्र के लहरोदा के पास हरियाणा रोडवेज ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा परिजनों की मौजूदगी में शव का नारनौल के सामुदायिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

घायल युवक प्रेम कुमार पुत्र शीशराम ने बताया कि वह गांव के अमन (17) पुत्र रवि सिंह राजपूत के साथ बाइक पर सवार होकर नारनौल बैग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान जब वह नारनौल थानाक्षेत्र के महेंद्रगढ़ रोड पर स्थित गांव लहरोदा के पास हुए पहुंचे तो तेज गति से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

बस की टक्कर लगने से वह दोनों घायल हो गए। हादसा होने के दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को नारनौल के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमन (17) मृत घोषित कर दिया।

घायल प्रेम ने बताया कि रोड़वेज बस ने उनकी बाइक के अलावा दूसरी बाइक को भी टक्कर मारी, जिस पर सवार गांव नूनीअव्वल निवासी ओमप्रकाश व शेखपुरा निवासी विक्रम भी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनका अभी उपचार चल रहा है।

अमन अपने साथी प्रेम दोनों 12वीं कक्षा में हुड़ीना के निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। जो स्कूल का बैग लेने के लिए नारनौल जा रहे थे। वहीं ओमप्रकाश और विक्रम भी बाइक पर सवार होकर महेंद्रगढ़ में किसी काम के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल में पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई।

अमन दो भाईयों में दूसरे नंबर का था। उसका बड़ा भाई अंकित ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं, जबकि पिता रवि सिंह खेती-बाड़ी का काम करते हैं। मामले को लेकर एएसआई बंटी कुमार ने बताया कि अमन के शव का राजकीय अस्पताल से पोस्टमार्टम रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget