झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ी नगर में ओलिंपिक खेलों का हुआ समापन:कबड्डी पुरुष वर्ग में बांकोटी ने बीलवा की टीम को दी मात, 153 टीमों के 1725 खिलाड़ियों ने लिया भाग

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ी नगर के केसीसी के नेहरू मैदान में चल रही छह दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को पुरूष वर्ग कबड्डी का फाईनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया, विशिष्ट अतिथि अनिल बोहरा, रूपेंद्र सिंह शेखावत थे, जबकि अध्यक्षता समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने की।

कबड्डी का फाईनल मुकाबला बीलवा व बांकोटी के बीच खेला गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर फाईनल मुकाबले का शुभारंभ किया। बांकोटी ने बीलवा को 56-21 अंकों से परास्त कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से अपराध की ओर बढ़ रहा है, जो बहुत ही गलत दिशा में जा रहा है। अपराध की दुनिया में युवाओं का भविष्य भी खराब हो रहा है। युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ओलिंपिक खेलों का आयोजन करवाएं जा रहे है।

हरीराम गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीणों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है, जिससे वह अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर पाएंगे। इस दौरान पीटीआई भीखाराम धायल ने प्रतियोगिता की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, शूटिंग बॉल, खो-खो, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें 259 टीमों ने भाग लिया।

महिला वर्ग में 106 टीमों में 1114 महिला खिलाड़ियों ने व पुरूष वर्ग में 153 टीमों के 1725 पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल आयोजन समिति की ओर से विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रहलादसिंह, ब्रह्मानंद दोचानिया, जलेसिंह, प्रधानाचार्य राजेश कुमावत, पूनम बोछवालख् अर्जून बोछवाल, दिपक कुमार, सुखीराम, जगवीर, प्रदीप मेहरड़ा, ओमप्रकाश यादव डाडा, शंकर बीलवा, नीरज मान गौरीर, उदयवीर सिंह, अमीलाल, फुलचंद, उमेश स्वामी, शबनम सैयद, प्रदीप कड़वासरा, कुलदीप मान, रामफुल, रामजीलाल, गोरीशंकर, धर्मवीर, इंद्रसिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget