झुंझुनूं-खेतड़ी : दलेलपुरा में पीएचसी भवन का उद्घाटन:2.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण, विधायक बोले-स्वास्थ्य सेवाओं में देश में सिरमौर बना राजस्थान

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के दलेलपुरा में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के भवन का उद्घाटन किया गया। इसका निर्माण 2 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से हुआ है। विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, पूर्व उपप्रधान महेंद्र शर्मा, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, पूर्व सरपंच बिहारी लाल, सरपंच झीमा देवी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में राजस्थान पूरे देश में रोल मॉडल बन कर उभर रहा है। सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में प्रदेश पूरे देश में सिरमौर बन रहा है। पूर्व के समय में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाने के कारण गरीब और असहाय व्यक्ति अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते थे, लेकिन सरकार की ओर से लागू की गई, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकार की ओर से 25 लाख रुपए तक का उपचार आमजन को मुहैया करवाया जा रहा है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करने के लिए उप जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाए गए हैं, जिनसे उपचार के अभाव में किसी को परेशान नहीं होने दिया जा रहा है। इस दौरान विधायक डॉ. सिंह ने पदेवा में सरकार की ओर से बनाई गई अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पदेवा से बोरवाली ढाणी तक 35 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क, 10 लाख रुपए की लागत से बनी खेल मैदान के चारदीवारी व रमसा योजना के अंतर्गत स्कूल में बने बरामदे, कमरे का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर अजीत सिंह ताखर, रामवतार ताखर, पूर्व सरपंच महेश, सुमेर सिंह, चरण सिंह, सुनील कुमार, सरपंच विजय सिंह सेफ्रागुवार, सरपंच रोहिताश कांकरिया, सरपंच यश कुमार माधोगढ़, रामेश्वर लाल, हीरा लाल, शीशराम, मदनलाल, सभाचंद जाखड़, निरंजन, डॉ हंसा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget