झुंझुनूं : इंडियन डेंटल एसोसिएशन के द्वारा रविवार को टीएमजे जाइंट डिसफ़ंक्शन तथा डिजिटल डेंटिस्ट्री इन प्रेजेंट सीनेरियो विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आइडिए ब्रांच झुंझुनूं के महासचिव डॉक्टर कमल मीणा ने बताया इस सेमिनार के मुख्य वक्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस दंत महाविद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल प्रो. डॉ डी के गुप्ता तथा डॉ गौरव गुप्ता द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते तनाव के कारण बढ़ रहे म्योफ़ंक्शनल पैन डिसऑर्डर के मरीज़ों के त्वरित इलाज तथा आधुनिक डेंटिस्ट्री में डिजिटिलीकरण के तकनीकों पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईडीए अध्यक्ष डॉ राजेंद्र ढाका ने की वही मुख्य अतिथि डॉ संजय बड़गुज़र, डॉ गजेंद्र मीणा तथा डॉ अरविंद थे ।
सेमिनार में सरदार शहर,चिड़ावा,पिलानी,गूढ़ा, उदयपुरवाटी,नवलगढ़ आदि के डेंटल सर्जन ने भाग लिया ।
इस अवसर पर डॉ राजेंद्र ढाका,डॉ राजीव कटेवा, डॉ मनोज वर्मा, डॉ सुनील जाँगीड, डॉ ममता, डॉ मीना शेखावत, डॉ अरुण बाटड, डॉ रजनी मोरवाल, डॉ कृति चौधरी, डॉ रतन सोनी, डॉ हिमांशु मुण्ड, डॉ टोनी सारण, डॉ कमल मीणा, डॉ प्रीति ढाका, डॉ रीना राहड़, डॉ मगन मीणा, डॉ वर्षा चौधरी, डॉ शिल्पा चौधरी, डॉ रोबिन गर्ग, डॉ संजीव कूड़ी, डॉ रवि शर्मा, डॉ पूनम शर्मा, डॉ कविता धींवा, डॉ संदीप चौधरी, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ प्रकाश चंद, डॉ वी पी सिंह, डॉ बसंत शर्मा, डॉ नीरा शर्मा, डॉ महेंद्र डूडी, डॉ सुनीता लाम्बा, डॉ उमेश लांबा, डॉ अनिल गर्सा, डॉ नवीन गर्ग, डॉ रोबिन गर्ग, डॉ नरेंद्र पायल, डॉ नरेंद्र गोदारा आदि ने भाग लिया।