झुंझुनूं : बिजली बिल बकाया, तो कल से कटेगा कनेक्शन:अजमेर डिस्कॉम चला रहा अभियान; 10 हजार का बिल पेंडिंग है तो कटेंगे कनेक्शन

झुंझुनूं : बकाया बिलों के भुगतान के लिए अजमेर डिस्कॉम सोमवार से सख्ती शुरू करेगा। 21 से 31 अगस्त तक चलाए जाने वाले राजस्व वसूली अभियान में बिल जमा नहीं कराने वाले कंज्यूमर के कनेक्शन काटे जाएंगे। अभियान में 10 हजार से अधिक बकाया वाले कंज्यूमर पर ज्यादा फोकस रहेगा।

प्रबंध निदेशक एन.एस.निर्वाण द्वारा डिस्कॉम के सभी श्रेणियों के कंज्यूमर पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अफसरों के टारगेट डिसाइड किए गए हैं। इस अभियान में फीडर इंचार्ज तक के सभी ओएण्डएम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अगस्त महीने तक की शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई सब-डिवीजन राजस्व वसूली के लक्ष्य प्राप्त करने में विफल रहता है तो संबंधित सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता तथा सहायक लेखाधिकारी (राजस्व) के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी।

इस अभियान में सभी संभागीय वरिष्ठ लेखाधिकारी, लेखाधिकारी (ओ एंड एम), सहायक लेखाधिकारी (राजस्व) सकारात्मक रूप से भाग लेंगे। अधिशासी अभियंताओं को 10 हजार से अधिक बकाया वाले सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली करने के आदेश दिए गए हैं। अभियान की रिपोर्ट लेखाधिकारी (ओएण्डएम) द्वारा लेखाधिकारी (राजस्व)/ मोनिटरिंग सेल में भिजवाई जाएगी। निर्वाण ने सभी संभागीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा संभागीय वरिष्ठ लेखाधिकारी को मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget