झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड के ग्राम रोजड़ा में बढ़ते हुये बुखार के मरीजों की सख्या को देखते हुये डॉ. नरेश सोलंकी के नेतृत्व में ग्राम रोजड़ा-मांदरी में 10 मेडीकल टीम गठन कर गांव में 300 से अधिक घरों में बुखार के मरीज, एन्टीलार्वा, एम्टीवीटी का सर्वे कर मरीजों को दवा दी गयी। बिमारी की रोकथाम की जानकारी दी गयी। मलेरिया तथा मौसमी डेंगू, जैसी बिमारी के बचाव हेतु जानकारी दी गई। पानी भराव गड्डो, नाली में MLO दवाई डाली गई। कुलर, टायर, कंटेनर, गमलों आदि में पानी भराव को खाली कराया गया।
इस मौके पर डॉ. नरेश सोंलकी, महेन्द्र कुमार सैक्टर हैल्ब सुपरवाईजर, रावेन्द्र फार्मासिस्ट, विदित लॅब टेक्निशियन, अशोक कुमार DEO, सचिन CHO एवं टीम को समस्त CHO, समस्त ANM मौजूद थे।