जयपुर : सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहुंचकर पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि दी। गहलोत ने कहा-बीजेपी ने ठान लिया है कि कांग्रेस ने जो कुछ देश में किया, उसका नामो निशान मिटा दो। पीएम छह बार नहीं 15-20 बार राजस्थान आ जाएं, जनता ने तय कर लिया है कि कांग्रेस सरकार रिपीट होगी।
गहलोत ने कहा कि दुर्भाग्य इस बात का है कि प्रधानमंत्री समझ क्यों नहीं रहे हैं ? उनकी पार्टी ने ठान लिया है कि जो 60-70 साल में कांग्रेस ने क्या किया, आजादी के पहले क्या किया, त्याग बलिदान कुर्बानियां दीं। जेलों में 10-10 साल तक बंद रहे, उन सब को देश में भुला दो, नामो निशान मिटा दो।
बहुत भारी ब्लंडर कर रहे हैं
दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू के नाम पर संग्रहालय का नाम बदल दिया। किस स्तर पर लोग जा रहे हैं, मेरी समझ से परे है। मेरी जिन्दगी में मैंने कभी किसी भी प्रधानमंत्री से ये उम्मीद नहीं की कि वो इस तरह की सोच रखता होगा कि आप नामो निशान मिटा दो, जिन्होंने देश का इतिहास बनाया है। बहुत भारी ब्लंडर कर रहे हैं वो लोग, अगर मोदीजी आरएसएस के दबाव में कर रहे हैं तो भी गलत है, खुदकी सोच से कर रहे हैं तो भी गलत है और बीजेपी के दबाव में करें तो भी गलत है। क्योंकि एक प्रधानमंत्री देश का प्रधानमंत्री होता है एक पार्टी का प्रधानमंत्री नहीं होता है। प्रधानमंत्री को वही करना चाहिए जो देश चाहता है। देश इतिहास बनाता है तो उसमें भागीदारी निभाएं। आज ये इतिहास मिटाएंगे तो आने वाले वक्त में जब ये लोग बदलेंगे, इनका इतिहास स्वत: ही मिट जाएगा, बल्कि काले अक्षरों में लिखा जाएगा, उस वक्त के कार्यकाल के अंदर जो व्यवहार किया गया वो उचित नहीं था। ये इतिहासकार आने वाले वक्त के अंदर लिखेंगे और ये इनको मंजूर है, तो आप सोच सकते हो कि किस हद तक राज चाहते हैं ये, अगर आप परवाह ही नहीं करते हो कि मंजूर है कि कुछ भी कहो आने वाली पीढ़ी हमारे बारे में हम परवाह ही नहीं करते, इसका मतलब ये फासिस्टवादी सोच है। ये लोकतंत्र की हत्या करने वाली सोच है। संविधान की हत्या करने वाली सोच है। कैसे भूल सकते हैं हम लोग, हम तो राजस्थान के लोग हैं जो परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं।
भैरो सिंह शेखावत को हमने हराया, तो भी रिश्ते निभाए
सीएम ने कहा कि जब तत्कालीन सीएम भैरो सिंह शेखावत साहब को हमने हराया था, हमारी 156 सीटें आ गईं, वो 32 पर आ गए। मैं मुख्यमंत्री बन गया। रिश्ते हमने क्या रखे, वो विपक्ष में थे उनके साथ रिश्ते वही रखें, बीमार हुए तो हम लोग मिलते रहते थे, डेथ हो गई तो हमने उनको ससम्मान सम्मान दिया, पूरा प्रदेश जानता है। एक दूसरे के प्रति ये भावनाएं होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री जी छह बार नहीं 15-20 बार राजस्थान आ जाएं, जनता तय कर चुकी
गहलोत बोले लेकिन ये सब सीमाएं प्रधानमंत्री जी तोड़ रहे हैं उचित नहीं कहा जा सकता है। आप छह बार आ गए राजस्थान, 6 बार नहीं 15 बार आ जाओ, 20 बार आ जाओ, अप डाउन करो, तब भी इस बार जनता तय कर चुकी है सरकार रिपीट करने के लिए और जनता ही माई बाप है। कितना ही पैसा लगा दो, साधन झोंक दो, बड़े बड़े रैलियां- रोड़ शो सब करेंगे ये लोग। अब इनके मंत्री-एमएलए यहां पर आकर बैठ गए। इस सरकार को गिरा नहीं पाए यही उनके दिल में आग लगी हुई है, चाहे वो मोदी जी हों, अमित शाहजी हों, धर्मेंद्र प्रधान हों, गजेंद्र सिंह शेखावत हों और भी कई लोग होंगे। जिन्होंने सरकार गिराने का षड़यंत्र किया और प्रदेश की जनता ने इनको मात दी। मैं अकेला नहीं था, हमारे साथी थे, विधायक थे, हाईकमान हमारे साथ थी। प्रदेशवासियों में माहौल था सरकार गिरनी नहीं चाहिए। इतने विधायक मुझे कहते थे क्षेत्र से लोगों के फोन आ रहे हैं, चाहे 6 महीने होटलों में बैठे रहो, लेकिन हमारी सरकार गिरनी नहीं चाहिए। आज मान सम्मान राजस्थान का देश के अंदर बढ़ा है। पूरे देश में चर्चा होती है कि कर्नाटक में सरकार चली गई, मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में हॉर्स ट्रेडिंग हुई और सरकार यहां नहीं गिरने दी।
40 साल का नौजवान राजीव गांधी प्रधानमंत्री बन गया था
सीएम ने कहा-इसलिए मैं कहता हूं कि राजीव गांधी ने जो कहा है, 40 साल का नौजवान प्रधानमंत्री बन गया। इसलिए युवा पीढ़ी, छात्रों को समझना चाहिए क्या कारण है कि उन्होंने 5 साल शासन किया उसे स्वर्णिम अक्षरों मे लिखा गया है। उनके फैसले को स्टडी करें, उनको खुदको सीखने और आगे बढ़ने का एक अवसर मिलेगा। पीसीसी में उनकी जयंती पर पीसीसी में हमेशा कार्यक्रम आयोजित होता है। इसी बहाने हम मिलते हैं बात करते हैं। सदभावना दिवस के रूप में उनका जयंती दिवस मनाया जाता है। सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
केंद्र सरकार चाइना को नाराज नहीं करना चाहती
राहुल गांधी ने लद्दाख दौरा कर कहा चीन ने जमीन ले ली, जबकि पीएम कह रहे हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं दी, न कोई चीनी सेना यहां पर आई। इस कंट्रोवर्सी पर गहलोत बोले- दुनिया के मुल्कों की नजरें और सेटेलाइट सब जगह लगे रहते हैं, आज साइंस टेक्नोलॉजी का जमाना है। दुनिया जानती है कि वहां पर क्या हुआ ? अब वो किस रूप में कहते हैं क्योंकि चाइना को नाराज नहीं करना चाहते हैं, जैसा कि एक बार विदेश मंत्री ने कहा था कि हम चाइना को नाराज नहीं करना चाहते हैं हमारे इकोनॉमिक संबंध बिगड़ जाएंगे। मुझे एक्जेक्ट वर्ड याद नहीं हैं। वो खुद ही स्वीकार कर रहे हैं कि हम दबाव के अंदर हैं, उनके बारे में क्या टिप्पणी करें।
बीजेपी वाले 90 परसेंट बॉन्ड ले रहे, सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं कर पा रहा
सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश चिंतित है, भय के कारण लोग बोल नहीं रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था जो चलाते हैं व्यापारी उद्योगपति वो भी घबराए हुए हैं बोलते नहीं हैं। कई कई बार चंदा देना पड़ता है इनको, बॉन्ड वाले देश के अंदर बड़ा स्कैंडल है। बीजेपी वाले 90 परसेंट बॉन्ड ले रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं कर पा रहा है। देशहित में है जल्द फैसला करो, कितने बॉन्ड गुप्त रूप से पार्टियों को देते हैं। कितने ही बॉन्ड दे दीजिए पार्टियों को गुप्त रूप से और वो ढूंढते हैं कौनसे राज्य में चुनाव आ रहा है ईडी पहुंच जाएगी, इनकम टैक्स पहुंच जाएगी। गहलोत बोले- सब डर जाएंगे पार्टियों को चंदा देंगे नहीं। हम तो बहुत साफ तरीके से लड़ेंगे, जितना सम्भव होगा उसके बाद हम चाहेंगे कि जनता के बीच जाएं। अधिकांश राज्य सरकारें हमारे प्रोग्राम और फैसलों का अध्ययन कर रही है और आगे चुनाव मैनिफेस्टो के लिए वादे कर रही है। राजस्थान की जनता में मैसेज जाता है कि हमारी चुनी हुई सरकार ने वो फैसले किए हैं जो देश में कहीं नहीं है। जैसे 25 लाख का बीमा जिससे लोगों का इलाज हो रहा है। कई फैसले खाली हमने ही किए हैं। मिनिमम इनकम एक्ट, राइट टू हेल्थ, गिग वर्कर्स शब्द का मतलब अब पता चलेगा। 4-5 लाख लोग राजस्थान में हो गए ओला,उबर और कई ऐसी एजेंसियां आ गईं, एमेजोन, जॉमेटो, इतनी एजेंसियां आ गई हैं। इसमें काम करने वाले इनसिक्योर लोग थे। राहुल गांधी की मौजूदगी में हमने तय किया कि हम कानून पास करेंगे। 200 करोड़ रुपए का हमने बजट रख दिया और हम आगे बढ़ गए। हमें गर्व है कि पांच साल में हमने जो फैसले किए हैं उससे जनता को राहत मिली है। 1.80 करोड़ परिवार महंगाई राहत कैम्पों में चले गए कितनी बड़ी बात है। प्रदेश में कुल 1.93 करोड़ परिवार राजस्थान में है, उसमें से लगभग 1.80 करोड़ लोगों महंगाई राहत शिविरों में चले गए। सोच सकते हो लोगों ने इसका इतना वेलकम किया है। इतनी भयंकर महंगाई है और ये हमारा मजाक उड़ा रहे है कि रेवड़ियां बंट रही है। उनसे पूछो यूपी में क्या हो रहा है, मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है। जवाब नहीं है उनके पास।
इस बार मिशन 156 बनाया है-गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा सीटें मैं नहीं बढ़ाऊंगा, जनता ही बढ़ाएगी। इस बार 156 का मिशन हमने बनाया है जो साल 1998 वाला था। मुझे उम्मीद है कि जनता उस दिशा में आगे बढ़ेगी, लेकिन कितना बढ़ेगी वो परिणाम आने पर पता पड़ेगा। उस दिशा में जनता की सोच बन गई है। हम जनता को माई बाप समझते हैं। उनके फैसले को शिरोधार्य रखते हैं, इनकी तरह अहम घमण्ड नहीं करते हैं कि अगली बार मैं ही 15 अगस्त पर लाल किले पर आऊंगा। मै तो नहीं कह सकता, वो ही कह सकते हैं। इसलिए मैं कहना चाहूंगा हमने न अहम है न घमण्ड है, हम अपना काम कर रहे है।
मैं गारंटी देता हूं अगले फेज में 90 लाख से ज्यादा महिलाओं को मोबाइल और मिलेंगे
सीएम ने कहा 40 साल मोबाइल बंटने शुरू हो गए हैं। सेकेंड फेज में टाइम लगता है, एजेंसियों से भी टाइम लगता है। पहले भी एक साल डिले हो गई थी। चिप के कारण पूरे वर्ल्ड में कारें भी पड़ी रह गई थीं। कारें भी आजकल ऑटोमैटिक चिप से चलती हैं। मोबाइल फोन और कम्प्युटर भी चिप से चलती हैं। तमाम फैक्ट्रियां मोबाइल बना बनाकर तंग आ गईं, क्योंकि चिप नहीं आ रही थी। अब चिप आनी शुरू हो गई। अब क्राइसिस कम हुआ है तो हमने शुरू किया है। हम बराबर मॉनिटर कर रहे हैं। जल्द विज्ञापन आ जाएगा। मैं मुख्यमंत्री के तौर पर वादा करता हूं और गारंटी देता हूं कि अगले चरण में 90 लाख महिलाओं-लगभग 1 करोड़ महिलाओं को मोबाइल और मिलेंगे।
इस बार बीजेपी की हवा निकल गई,बोलने का मौका नहीं मिल रहा
विपक्ष की ओर से चुनाव से ठीक पहले सीएम की ओर से योजनाएं लाने के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि इस बार उनकी (बीजेपी की) हवा निकल गई है। पिछली बार भी उन्होंने कहा, तो हमने दवाइयां फ्री की थीं। उसी की दुनिया में चर्चा हो गई थी। इस बार तो क्रांतिकारी फैसला लिया है स्वास्थ्य का अधिकार दे दिया। दो ढाई साल लगते हैं, 5-7 करोड़ जनता को लगातार दवाइयां देनी पड़ती हैं, बड़े बड़े गोदाम बनाने पड़ते हैं, सप्लाई करनी पड़ती है। हर दवाई जयपुर से नहीं जा सकती थी। ये बात उन्होंने कौन समझाएगा कि सप्लाई मेंटेन रहे। गोदाम बनाने, टेंडर करने और सप्लाई सुचारू करने में समय लगता है। पिछली बार चुनाव आ गए तो उन्हें मौका मिल गया, अबकी बार मौका नहीं मिल रहा।
राजीव गांधी की जयंती पर पीसीसी में श्रद्धांजलि
सीएम गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा ने राजीव गांधी की जंयती पर पीसीसी मुख्यालय जयपुर में उनके चित्र पर श्रद्धांजलि दी। सीएम गहलोत ने मीडिया से रूबरू होकर कहा राजीव गांधी के साथ मुझे काम करने का अवसर मिला। मुझे इस बात का ऐहसास है कि 18 साल के नौजवानों को मतदान का अधिकार उन्होंने दिया। मैं जब 34 साल का था तब प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया। यूथ की उम्र 35 साल तक होती है, उससे पहले मैं पीसीसी अध्यक्ष बनकर आ गया, ये सोच राजीव गांधी जी की थी। वो देश के लिए शहीद हो गए, उप महाद्वीप में शांति स्थापित करना चाहते थे। उन्होंने क्रांतिकारी फैसले लिए। महिलाओं को आज जो सशक्तिकरण मिल रहा है, इसकी शुरूआत उन्होंने की थी। 73वें और 74वें संशोधन के बाद तब जाकर गांव में सरपंच, वार्ड प्रमुख, प्रधान, प्रमुख, मेयर, सभापति देश में महिलाएं बनने लगीं। वरना कोई महिलाओं को स्वीकार करता। गांव वाले खुद ही महिला को स्वीकार नहीं करते। उन्होंने जो क्रांतिकारी फैसले किए उससे महिला सशक्तिकरण हुआ और आज महिलाएं बड़े बड़े पदों पर आसीन हैं। आज राष्ट्रपति महिला हैं। पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी महिला थीं। स्वर्गीय राजीव गांधी ने जो सोच युवाओं, महिलाओं, दलितों-पिछड़ों के लिए रखी थी, उसके कारण पंचायती राज और स्थानीय निकायों में भी आरक्षण मिलना शुरू हुआ। उनके 5 साल में क्या क्या क्रांतिकारी फैसले हुए इस पर रिसर्च करें, तो रिसर्च करने वाले जानते होंगे, क्या क्या फैसले हुए तब जाकर आंखें खुलेंगी और प्रधानमंत्री तक मैसेज जाएगा कि वास्तव में जो कैसे व्यक्तित्व थे।