नीमकाथाना : नीमकाथाना में लगाए गए सीएमएचओ डॉ राजेन्द्र यादव का आज नीमकाथाना जिला अस्पताल में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सा विभाग के भी पद स्वीकृत हुए हैं। डॉ राजेंद्र यादव जिला अस्पताल के पहले मुख्यमंत्री दवा योजना के नोडल अधिकारी रहे चुके है।
सीएमएचओ बनने के बाद अब इनकी जगह डॉ एसआर दायमा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ राजेंद्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार की चलाई जा रही चिकित्सा के क्षेत्र में योजनाओं का हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचे यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। सीएमएचओ बनने के बाद नीमकाथाना ब्लॉक बीसीएमएचओ कार्यालय में पदभार ग्रहण किया और कार्यालय का निरीक्षण किया और स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान दवा स्टोर प्रभारी रामकिशन गुप्ता, फार्मासिस्ट रंजना शर्मा, दिनेश टेलर, पंकज गुर्जर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
चिकित्सा विभाग के 28 पद स्वीकृत
नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग ने 28 नए पद सृजित किए हैं। सीएमएचओ कार्यालय में 12, आरसीएमएचओ कार्यालय में 4 और एडिशनल सीएमओ परिवार कल्याण कार्यालय में 10 पद सृजित किए हैं। नीमकाथाना में सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र कुमार यादव ने कार्यग्रहण कर लिया है। वही सीएमएचओ कार्यालय के लिए एक किराये पर वाहन, कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेलीफोन, स्केनर आदि के लिए तीन लाख रूपए की मंजूरी मिली हैं। ऑफिस के लिए फर्नीचर आदि के लिए 6 लाख रुपए और कार्यालय भवन किराये के लिए 4 लाख रुपए के बजट की स्वीकृति दी गई है। आरसीएमएचओ कार्यालय के लिए कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, फर्नीचर के लिए 2-2 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।