झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी : भोड़की रोड़ और बलानी जोहड़ी के पास एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले मजदूर का पांच साल का बच्चा हौद में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर सीएचसी के बाहर धरने पर बैठ गए।भोड़की निवासी सुमेर मेघवाल पांच साल के बेटे निखिल को लेकर बलानी जोहड़ी के पास एक निर्माणधीन मकान पर मजदूरी करने आया था। सुमेर काम कर रहा था कि अचानक उसका बेटा निखिल पास ही बने हौद में गिर गया। सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई कैलाश चंद ने बताया कि बच्चे का शव गुढ़ागौड़जी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है।उधर बच्चे के परिजन उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढा के बेटे शिवम गुढा के नेतृत्व में सीएचसी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कार्रवाई व मुआवजे की मांग की है। देर शाम तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
इस मौके पर रविंद्र पौंख, भोड़की पूर्व सरपंच किशोर मेघवाल, रघुवीर बोयल, सीताराम बोयल, धूड़ाराम बोयल, बिरजुराम, अजय बोयल आदि मौजूद थे।