झुंझुनूं : झुंझुनूं में सफाई कर्मचारी की डेडबॉडी घर में मिली:सीढ़ियों से खून बहकर आया तो राहगीर ने पार्षद को दी सूचना

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पीपली चौक में एक सफाईकर्मी युवक का शव उसके घर में पड़ा मिला। खून बहकर घर से बाहर सीढ़ियों पर आ गया था। ऐसे में एक राहगीर को शक हुआ। उसने वार्ड पार्षद जुबेर को फोन कर जानकारी दी। पार्षद मौके पर पहुंचा तो घर में लाश मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक बंटी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव बंटी (40) पुत्र रमेश वाल्मिकी का है। वह सीकर जिले के रामगढ़ का रहने वाला था। 2 साल से झुंझुनूं नगर परिषद में सफाईकर्मी का काम कर रहा था। वह अनुकंपा पर नौकरी लगा था।

बीते 4 महीने से बंटी पीपली चौक इलाके में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बंटी के दो बेटियां और एक बेटा है। शनिवार को दोपहर 2 बजे पुलिस को पार्षद जुबेर खान से सूचना मिली कि पीपली चौक के वार्ड 58 में एक व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति घर के आंगन में खून में लथपथ पड़ा था। पार्षद जुबेर खान घर में घुसा तो युवक के सिर से खून बह रहा था।

पुलिस ने मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। हत्या किस वजह से हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बाद डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल व आसपास से साक्ष्य जुटाए गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने परिवार के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इधर घटना की सूचना पर मृतक के परिजन झुंझुनूं पहुंचे।

4°C
ضباب
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark