झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : चनाना में बंदरों के हमले में दो घायल, झुंझुनूं रेफर

झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : चनाना में बंदरों के कारण ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कुछ दिनों में लगभग 40 से अधिक ग्रामीणों को बंदर काट चुके हैं। बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए इन्हें दूसरी जगह छु़ड़वाने के लिए 14 जुलाई को नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया। संजय मेघवाल ने बताया कि उस पर बंदरों ने हमला कर दिया।

जिससे वह जख्मी हो गया। नंदकिशोर, जुगल किशोर, संदीप कुमार, सहीराम ने मुश्किल से छुड़ाकर चनाना पीएचसी में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर किया। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर कर दिया। वीडीओ रण सिंह पायल ने बताया कि वन विभाग से बंदरों को पकड़ने वाली स्पेशलिस्ट टीम के नंबर लेकर सूचना दी है। सरपंच चरण सिंह व ग्राम विकास अधिकारी ने बात की है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget