झुंझुनूं-मंडावा : विद्यालय नामांकरण एवं शहीद वीरांगना सम्मान समारोह। ग्राम फिरास का बास ग्राम पंचायत बाजला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फिरास का बास का नामांकरण शहीद लांस नायक कुतुबुद्दीन खान के नाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीता चौधरी विधायक मंडावा, अति विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा, अति विशिष्ट सेवा मेडल परम विशिष्ट सेवा मेडल प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ राजस्थान जनाब जाकिर खान पूर्व जिला कलेक्टर विशिष्ट अतिथि इस्माइल खान अधीक्षक एसीबी झुंझुनूं कर्नल अनिलकुमार पूनिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मनोज ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मोहम्मद अनीस, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इंसार अहमद, डीवाईएसपी राजेंद्र खीचड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर हफीज खान, रिटायर्ड उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर मेजर जयराम सिंह पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन ताराचंद नूनिया जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं उमेद खान जिला अध्यक्ष कायमखानी समाज शमशाद खान जाबासर थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल शौकत अली संयोजक राजस्थान कायमखानी महासभा ने की कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शहीद वीरांगनाओं को माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा शहीद कुतुबुद्दीन खान की वीर गाथा पट्टीका का अनावरण किया 14 ग्रेनेडियर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुभाष पचार व सूबेदार मेजर सुल्तान खान ने यूनिट की टुकड़ी भेज कर शहीद वीरांगनाओं को सिलाई मशीन व मोमेंटो प्रदान किया। पूर्व सैनिक संघ झुंझुनूं की कार्यकारिणी ने शहीद के पुत्र को साल उठाकर सम्मानित किया।
इस दौरान कैप्टन अमरचंद खेदड़ कैलाश सुरा उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ झुंझुनू कैप्टन रामनिवास नेतङ कैप्टन विनोद कुमार सूबेदार इकबाल खान कैप्टन अयूब खान अमीन खान इदरीश खान इस्माइल खान नियाज मोहम्मद संस्था प्रधानाध्यापिका कविता पूनिया विक्रम डांगी, सुमेर सिंह महला, महमूद खान, मुंशी खान, हाकम अली खान, सूबेदार मेजर अली हसन खान, हाजी चांद खान, सूबेदार भवरु खान, जंगशेरखान, छिनाराम मेघवाल, सरपंच राजकुमार खिचड़ हजारों की संख्या में ग्रामवासी वह काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन इकबाल लालपुरिया अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक अलसीसर व कैप्टन टीपू सुल्तान ने किया शहीद परिवार व संयोजक मंडल ने सभी का आभार व्यक्त किया।