Nuh Violence: विश्व हिंदू परिषद ने कहा-हमारा कोई लेना-देना नहीं बिट्टू बजरंगी से; सवाल-इतने दिन क्यों छिपाई ‘जेहादियों के जीजा’ की सच्चाई

VHP On Bittu Bajrangi The Accused of Nuh Violence, फरीदाबाद: हरियाणा के नूंह जिले की हिंसा के पीछे कथित जिम्मेदार ‘जेहादियों के जीजा’ यानि बिट्टू बजरंगी को लेकर बड़ी खबर आई है। खुद को गोरक्षक बताते राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को लेकर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से टिप्पणी की गई है कि उसका परिषद से कोई लेना-देना नहीं है। बजरंग दल से उसका कभी कोई संबंध नहीं रहा है। हालांकि इस दरकिनारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद भी सवालों के घेरे में आ गया है। उधर, पुलिस ने बुधवार को उसे नूंह जिला अदालत में पेश किया तो वहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। जानें क्या है पूरा मामला…

बता देना जरूरी है कि  31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में नल्हेश्वर मंदिर के बाहर भड़की हिंसा के पीछे फरीदाबाद के राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को बीते दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें बिट्टू को लुंगी पहनकर भागते और पुलिस को पीछा करते देखा जा सकता है। इस हिंसा से पहले बजरंगी के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, जिन्हें हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। इसके अलावा ASP ऊषा कुंडू की शिकायत के आधार पर नूंह सदर थाने में खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 148,149, 332, 353,186, 395, 397, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उस पर 15-20 समर्थकों के साथ महिला पुलिस अधिकारी के सामने हथियारों के साथ प्रदर्शन करते हुए नारे लगाने का भी आरोप है।

खास बात यह है कि अभी तक बिट्टू की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें बिट्टू को भगवा कुर्ता, लुंगी और गले में गाय की तस्वीर वाले लॉकेट के साथ देखा गया है। इस शख्स का असली असली नाम राजकुमार है। राजकुमार उर्फ बिट्टू अपने नाम के साथ बजरंगी शब्द लगाता है, पर बुधवार को एक बड़ी सच्चाई यह सामने आई कि ऐसा कोई संगठन उसके साथ नहीं है। नूंह दंगे के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर के साथ कथित गोरक्षक बिट्टू का क्या ताल्लुक है, इस पर वह साल में एक बार मुलाकात की बात कहता है। उसको फॉलो करने वाला हर शख्स मानेगा कि उसकी बातें चिंगारी फैलाने के लिए काफी थी। बिट्टू बजरंगी के नाम से फेसबुक पर कई प्रोफाइल हैं, जिनमें से एक में 5 हजार के करीब दोस्त हैं और परिचय में ‘जिहादियों का जीजा’ लिखा है।

इसलिए उठ रहा सवाल

एक्स पर मिले बिट्टू के प्रोफाइल पर 231 फॉलोअर्स हैं। डीपी में तलवार के साथ दिख रहा है। हाल ही में गिरफ्तारी से एक ट्विट में उसने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। ट्रू कॉलर पर गोरक्षा बजरंग फोर्स का ही नाम आया। कुल मिलाकर हर जगह उसने अपने को गोरक्षा बजरंग फोर्स से संबद्ध बताया है, लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की तरफ से उससे किनारा कर लिए जाने की सवालों के घेरे में आ गई। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने दिन से उसके नाम के साथ बजरंग दल का टैग लगा हुआ है तो बावजूद इसके विश्व हिंदू परिषद ने ‘जेहादियों के जीजा’ की सच्चाई आखिर अब क्यों छिपाई?

Web sitesi için Hava Tahmini widget