झुंझुनूं-खेतड़ी : बदमाश के खुद के गोली मारने का मामला:चार घंटे तक नहीं हॉस्पिटल नहीं पहुंचे परिजन, रात में कलेक्टर के निर्देश पर हुआ पोस्टमार्टम

झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा थाना क्षेत्र के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में खुद को गोली मारने वाले बदमाश के शव का देर रात को पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस की मौजूदगी में बुधवार सुबह उसके पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सहड़ गांव में ज्वेलर्स पर फायरिंग करने का मुख्य आरोपी प्रदीप पुत्र सतवीर यादव खेतड़ी तहसील के क्षेत्र में छिपा हुआ था, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आरोपी ने मंगलवार को डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में अपने आप को गोली मार ली।

मृतक प्रदीप

जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल के साक्ष्य जुटाए गए। इस दौरान परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई, जिसके बाद पुलिस की ओर से शव को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।

परिजनों के अस्पताल में नहीं पहुंचने पर पुलिस चार घंटे तक मोर्चरी के आगे बैठ रही। मेंहाडा थानाधिकारी को परिजनों को लाने के लिए भेजा गया तो करीब 8 बजे अस्पताल में पहुंचने के बाद मामले की जानकारी खेतड़ी एसडीएम को दी गई। शव का पोस्टमार्टम करने के लिए नीमकाथाना जिला कलेक्टर को अनुमति मांगी गई‌। कलेक्टर की अनुमति मिलने के बाद रात करीब दस बजे मृतक प्रदीप के शव का उप जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। बुधवार सुबह शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को मृतक के पैतृक गांव सहड़ ले जाया गया, जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

मेंहाडा थानाधिकारी ​​​​​​​बताया कि मृतक प्रदीप व धर्मेंद्र उर्फ मोटीया ने गांव के ही ज्वेलर्स के बेटे पर फिरौती की मांग को लेकर 13 अगस्त को फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद राजकुमार सोनी की ओर से पचेरी कला थाने में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया था। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है ‌‌। इस दौरान पुलिस की ओर से सहड़ के ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील भी की है।

​​​​​​​

Web sitesi için Hava Tahmini widget