झुंझुनूं-नवलगढ़(बाय) : तारा पूनिया ने 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न जगह पर ध्वजारोहण के प्रोग्राम मे अपनी उपस्थती दर्ज करवाई । राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र, मुख्य चौक बाय, उचित (राशन) मूल्य की दुकान पर बुजुर्ग व्यक्ति और महिलाओं के साथ मौजूद रहकर ध्वजारोहण करवाया, साथ ही सेठ कालूराम हनुमान प्रसाद केडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका विद्यालय में ध्वजारोहण किया । तारा पूनिया ने स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय रामेश्वर चौधरी की स्मृति में बालिका विद्यालय में कैमरे वह LED TV लगवाया।
इस पावन पर्व के मौके पर शहीद बाबूलाल पूनिया की पत्नी सुनीता देवी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रधानाचार्य जुगल किशोर, दिनेश PTI, जितेंद्र, किशोर चौधरी, जहवार PTI, बनवारी (मोदी), देवकीनंदन शर्मा, महेंद्र सेन, सांवरमल, जगदीश पूनिया, बनवारी लाल पुनिया, जगमाल पूनिया, महेंद्र पूनिया, प्रमील शर्मा, ईमित्र संचालक अनिल करोड़िया, पूर्व पंच रणवीर, राजू सिंह शेखावत, ऋषि शेखावत व स्कूल के शिक्षक एवं नरेगा कर्मचारी मौजूद थे।