झुंझुनूं : शान से लहराया तिरंगा:4 वीरांगनाओं सहित 52 का सम्मान, कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

झुंझुनूं : जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर हुआ। जिला कलेक्टर डा खुशाल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।

शहीद वीरांगना का हुआ सम्मान
शहीद वीरांगना का हुआ सम्मान

इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारीलाल शर्मा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। समारोह में आरएसी, पुलिस, गौरव सैनानी, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाईड कम्पनी, महिला कार्मिकों स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिला स्तरीय समारोह में एकल, युगल गीतों की प्रस्तुति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

हैड कॉस्टेबल सुजान सिंह की वीरांगना मंजू कंवर को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
हैड कॉस्टेबल सुजान सिंह की वीरांगना मंजू कंवर को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
वीरांगना ज्योति को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
वीरांगना ज्योति को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
वीरांगना सुभिता देवी को किया सम्मानित
वीरांगना सुभिता देवी को किया सम्मानित

इस दौरान जिला स्तरीय समारोह मेें पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह , नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एडीशनल एसपी गिरधारीलाल शर्मा, एसडीएम सुप्रिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

शहीदों को किया याद

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने से पूर्व कलेक्टर और एसपी शहीद स्मारक पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण

जिला कलेक्टर डा खुशाल ने कलेक्टर निवास व कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय पर पी.आर.ओ. हिमांशु सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

4 शहीद वीरांगनाओं को किया सम्मानित

जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर खुशाल यादव ने करर वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

समारोह में नायब रिसालदार सुमेर सिंह बगडिया की वीरांगना सुमन देवी, नायक रोहिताश्व कुमार की वीरांगना सुभिता देवी, लांस नायक मनोज कुमार की वीरांगना ज्योति, हैड कॉस्टेबल सुजान सिंह की वीरांगना मंजू कंवर को सम्मानित किया गया।

इनका भी हुआ सम्मान

स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर हुए समारोह में समारोह में 48 लोगों का सम्मान किया गया। इनके अलावा चार वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया

छात्र-छात्रा एवं खिलाड़ी वर्ग में छात्रा चन्द्रप्रभा, सीया कुमारी, कोमल, कनिष्ट सहायक सुरेश कुमार, अरूण कुमार, नर्सिग ऑफिसर भवानी सिंह, छात्र मेहुल सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता डाईट डॉ. राजबाला ढाका, रोवर स्काउट कविराज, स्काउट हेमन्त का सम्मान किया।

  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी को जिला प्रशासन ने किया सम्मानितमुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझडिया को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझडिया को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार सैनी जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
झुंझुनूं के बाल वैज्ञानिक ने मेहुल को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
झुंझुनूं के बाल वैज्ञानिक ने मेहुल को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

अधिकारी वर्ग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, मलसीसर उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार शर्मा, जिला औषधी भण्डार के प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सूरा, पशु विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी देवी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार सैनी, प्रधानाचार्य दिनेश मील, कनिष्ठ विधि अधिकारी दलीप दीक्षित, व्याख्याता पवन कुमार, सहायक कृषि अधिकारी अरविन्द सिंह फगेडिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी उमाकांत सुरोलिया, कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझडिया, अति. प्रसार सहायक अभियंता संजेश कुमार, अति. प्रशासनिक अधिकारी कमलेश चेजारा, भू. अभिलेख निरीक्षक राजेन्द्र सिंह लोयल, सूचना सहायक अशोक कुमार, वरिष्ठ अध्यापक रतिराम धींवा, नर्सिग ऑफिसर सुनील कुमार, नर्सिग ऑफिसर बलकेश चौधरी, ऑफिस असिस्टेंट एजाज नबी, छात्रावास अधीक्षक जयकरण बुड़ानिया, सहायक सफाई निरीक्षक अंकिता चाहर, सुपरवाईजर शर्मिला, कनिष्ठ सहायक नीरज, लिपिक गे्रड-ाा रजनीश कुमार टेलर, वरिष्ठ सहायक धमेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार, कनिष्ठ सहायक महावीर सिंह गौड़, वरिष्ठ सहायक सरफराज अयूब, सहायक कर्मचारी मनीराम सेवदा, सफाई कर्मचारी बुलेश, सफाई कर्मचारी कृष्णा, नागरिक सुरक्षा विभाग के शशिकांत, रेडियो एफ.एम. 90.0 को सम्मानित किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget