झुंझुनूं-बुहाना : 30 लाख नहीं देने पर ज्वेलर को गोली मारी:वारदात से आधा घंटा पहले फोन कर मांगी थी रंगदारी, इनकार करने पर शॉप पर फायरिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: विकाश शर्मा

झुंझुनूं-बुहाना : रंगदारी में 30 लाख रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने ज्वेलर को गोली मार दी। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात से ठीक 30 मिनट पहले फोन कर ज्वेलर से रंगदारी मांगी थी। मना करने पर बाइक सवार 2 बदमाश शॉप पर आए और सरेआम हमला करके फरार हो गए। मामला झुंझुनूं के बुहाना का है।

फायर करते हुए भागे बदमाश
बुहाना के डीएसपी गोपाल सिंह ने बताया- सहड़ गांव में ज्वेलर राजकुमार सोनी का मकान गांव के बीच में है। मकान के पास ही उनकी दुकान है। शॉप पर राजकुमार का बेटा राहुल उर्फ मोनू (21) बैठता है। रविवार दोपहर राहुल दुकान पर बैठा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे राहुल को बदमाशों ने फोन कर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। राहुल ने रुपए देने से इनकार कर दिया। दोपहर करीब 2 बजे बाइक सवार 2 बदमाश आए और तमंचा लहराते हुए राहुल की शॉप में घुस गए। उन्होंने 30 लाख रुपए की डिमांड की। राहुल ने फिर इनकार कर दिया। उन्होंने तमंचे से राहुल पर फायर कर दिया। गोली राहुल के जबड़े में लगी। दूसरा फायर भागते वक्त दुकान से थोड़ा दूर आगे जाकर किया। तीसरा फायर गांव से बाहर निकलते वक्त किया।

बदमाशों ने राहुल उर्फ मोनू के जबड़े में गोली मारी है। हालत गंभीर होने की वजह से राहुल को जयपुर रेफर कर दिया गया है।
बदमाशों ने राहुल उर्फ मोनू के जबड़े में गोली मारी है। हालत गंभीर होने की वजह से राहुल को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

हालत गंभीर, जयपुर रेफर
बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से भागते वक्त दो फायर किए। ताकि भीड़ न जुटे। वे तेजी से बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए। राहुल को सिंघाना के प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।

सरेआम ज्वेलर को गोली मारने की घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की।
सरेआम ज्वेलर को गोली मारने की घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की।

गांव का ही रहने वाला है एक आरोपी
ग्रामीणों ने बताया- वारदात में शामिल एक आरोपी गांव का ही रहने वाला प्रदीप कुमार है। वह पिछले कुछ समय से बदमाशों के साथ रह रहा है। प्रदीप के साथ दूसरे युवक को ग्रामीण पहचान नहीं सके।

राजकुमार ने बताया कि घटना के वक्त वे परिवार के काम से नारनौल गए थे। घर के पास ही उनकी ज्वेलरी शॉप है। दुकान पर दोनों बेटे राहुल और छोटा बेटा यश बैठते हैं। यश उस वक्त बाल कटवाने सैलून गया था। बड़ा बेटा राहुल अकेला था। राजकुमार ने बुहाने थाने में रिपोर्ट दे दी है।

हरियाणा के बॉर्डर इलाकों में भी सर्च
डीएसपी गोपाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी श्याम सिंह ने सिंघाना, पचेरीकलां, बुहाना सहित अन्य थानों की पुलिस को भी आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी करने के निर्देश दिए हैं। पचेरीकलां थाना क्षेत्र का एरिया हरियाणा सीमा से सटा हुआ है। इसके चलते पुलिस की टीम हरियाणा के सीमावर्ती गांवों में भी आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget