सीकर : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत का मामला:मोहल्ले से एक साथ उठे 7 जनाजे, अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

सीकर : नागौर जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सीकर के सात लोगों को आज सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इसके पहले सीकर के बिसायतियान चौक में सामूहिक नमाज अदा की गई जिसमें शहर के हजारों लोग मौजूद रहे। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां, भाजपा नेता भंवरलाल जांगिड़,पूर्व पार्षद साबिर बिसायती भी मृतकों के मोहल्ले में पहुंचे जहां परिजनों को सांत्वना दी।

सामूहिक नमाज अदा करते हुए हजारों लोग।
सामूहिक नमाज अदा करते हुए हजारों लोग।

गौरतलब है कि शनिवार शाम सीकर से नागौर जाते समय नागौर में बांठड़ी-तीतरी चौराहे पर रॉन्ग साइड से आ रही बस ने कार को टक्कर मार दी थी। इस घटना में सीकर के बिसायतियान चौक के रहने वाले आसिफ शेख, तोहिद, जुबैर, राशिद मिरक्का,राशिद शेख, यूसुफ कुरैशी और शाहरुख शेख की मौत हो गई थी जबकि शाहरुख और एक अन्य बच्चा घायल हो गया था।

जब मृतकों की अंतिम यात्रा शहर से निकली तो हर किसी की आंखें नम हो गई।
जब मृतकों की अंतिम यात्रा शहर से निकली तो हर किसी की आंखें नम हो गई।

हादसे के बाद आज पूरे दिन सीकर के जाट बाजार और मोहल्ला बिसायतियान में सभी दुकानें बंद रहीं। दोपहर करीब 3:30 बजे बाद से एक-एक कर जनाजे मृतकों के घर से मोहल्ले के चौक में पहुंचे जहां परिजनों को सांत्वना देने के लिए शहर के हजारों लोग मौजूद रहे।

हादसे में जान गंवाने वाले आसिफ के तीन बेटे-बेटी हैं। वे खुद भी अपने पिता का इकलौता बेटा था जो घर के बाहर ही दुकान चलाता था। घटना में मृतक राशिद और तोहिद स्कूल में पढ़ते थे जबकि अन्य मृतक मेहनत मजदूरी करके अपना घर चला रहे थे।

मोहल्ले के ही रहने वाले पूर्व पार्षद साबिर बिसायती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर के समाजसेवी वाहिद चौहान भी मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पर पहुंचे हैं। वहीं मृतक आसिफ के पिता दोपहर को करीब 3 बजकर 45 मिनट पर घर पहुंचे। इसके बाद 4 बजे के करीब जनाजे को कब्रिस्तान ले जाय गया।

4°C
ضباب
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark