झुंझुनूं-सिंघाना : व्यापारियों ने पुलिस स्टाफ का किया सम्मान:व्यापारी पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को किया तुरंत गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे में ज्वेलर्स व्यापारी पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने पर शुक्रवार शाम को मुख्य बाजार में व्यापारियों की ओर से पुलिस का सम्मान किया गया। इस दौरान शाम को पुलिस ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला तो जगह-जगह सड़कों पर खड़े रहने वाले बाइक सवार पुलिस को देख फरार हो गए। व्यापारियों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान थानाधिकारी भजनाराम सहित अन्य पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण ओर साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

पालिका चेयरमैन विजय कुमार शर्मा ने कहा कि अपराधियों द्वारा पिछले तीन साल में फिरौती मांगने को लेकर तीन बार फायरिंग कर व्यापारियों में दहशत फैलाने की वारदात को अंजाम दिया था। पूर्व में दो बार तो अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो गए थे, लेकिन इस बार पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधी भाग नहीं पाए और पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस की कार्रवाई से व्यापारियों ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। इस प्रकार की वारदात होने पर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई होने से अपराधियों पर लगाम लग पाएगी तथा आम आदमी का पुलिस पर विश्वास बना रहेगा। सम्मान समारोह के बाद थानाधिकारी भजना राम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला तो बाजार में रात को बेवजह घुमने वाले युवकों में हड़कंप मच गया तथा बाइक पर उत्पात मचाने वाले युवक पुलिस को देखकर फरार हो गए। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस से शाम को पैदल गश्त करने की मांग की।

थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि कस्बे में किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियां या कोई बाहरी व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि समय रहते अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर, भाजपा नेता विकास भालोठिया, जयप्रकाश शास्त्री, ब्रह्मप्रकाश शास्त्री, कर्मवीर, रवि मीणा, सुमेर सिंह, सोनू परिधान, कैलाश सोनी, सुरेंद्र तिवाड़ी, दिनदयाल स्वामी, नरेश राजोरा, राधेश्याम जांगिड़, संतोष सैनी, सत्यनारायण, नागेश कुमार, पृथ्वी मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget