झुंझुनूं : माईनिंग व्यापारी के साथ लाठी–सरियों से जानलेवा हमले के प्रकरण में 1 आरोपी ओर गिरफतार

झुंझुनूं : माइनिंग व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने एक ओर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से दस्तयाब किया है। पुलिस बचने के लिए बदमाश हरियाणा में बार- बार ठिकाना बदल रहा था। लेकिन पुलिस ने हरियाणा की होटल, ढाबों व अन्य जगहों पर लगातार दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज है।

इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 7 जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बदमाशो ने 20 जुलाई को इण्डाली रोड पर माइनिंग व्यापारी जयप्रकाश गावड़िया पर जानलेवा हमला कर दिया था। आरोपी एक कैंपर में सवार होकर आए थे। पीड़ित पर लाठी-सरियों से अचानक हमला कर दिया था। जिसे गंभीर हालात में जयपुर रैफर करना पड़ा था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन भी किया था।

गिरफ्तार बदमाश

अमित विश्नोई पुत्र अमरजीत सिंह विश्नोई निवासी मकान नं. 193, तुलसी विहार गली न. 4 आजाद नगर हिसार, हरियाणा

ये रही टीम में

सहायक उप निरीक्षक मूलायम सिंह, विनोद कुमार, राजकुमार, संदीप, प्रवीण

10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark