जयपुर : हम सिर्फ वादा नहीं करते हैं, फ्री स्मार्टफोन वितरण पर बोले सीएम गहलोत- ये रेवड़ियां नहीं महिलाओं का सशक्तिकरण

Free Mobile Yojna: राजस्थान में आज से महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने की योजना की शुरुआत सीएम गहलोत ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से की। इस दौरान उन्होंने वीसी के जरिए जुड़ी प्रदेश की महिलाओं से बात भी की। उन्होंने महिला को संबोधित करते हुए कहा कि आज बजट की एक और घोषणा पूरी होने जा रही है। इससे स्पष्ट है कि हम सिर्फ वादा ही नहीं करते बल्कि उसे पूरा भी करते हैं।

सीएम गहलोत ने कहा कि दुनियाभर में सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण मोबाइल नहीं बन रहे हैं। इसलिए अलग-अलग फेज में मोबाइल दिए जा रहे हैं। बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा।

स्मार्टफोन महिलाओं को बनाएगा सशक्त

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि यह स्मार्टफोन महिलाओं को सशक्त बनाएगा। पीएम मोदी और बीजेपी के लोग कहते हैं कि मैं रेवड़ियां बांट रहा हूं। ये रेवड़ियां नहीं है, यह महिला सशक्तिकरण के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि 2030 तक राजस्थान देश के टाॅप राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा होगा। सीएम ने कहा कि हम 2 अक्टूबर को अहिंसक क्रांति के लिए एक बड़ी रैली करेंगे। जिससे पूरे देश में प्रेम और भाईचारे का संदेश जाएं।

मणिपुर जल रहा है 

उन्होंने कहा कि गुजरात में शराबबंदी नाममात्र की है। सीएम ने गहलोत और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में क्या हो रहा है इसकी उन्हें परवाह नहीं है। सीएम ने आगे कहा कि आज मणिपुर जल रहा है लेकिन केंद्र की इसकी परवाह नहीं है। एक राज्य में 3 महीने से जल रहा हैं, पार्लियामेंट चल नहीं पा रही है क्या कुछ नहीं हो रहा है इस देश में। इस माहौल को ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है।

स्मार्टफोन लेने के लिए ये है प्रक्रिया

किसी भी लाभार्थी को सबसे पहले आईजीएसवाई पोर्टल पर ऑनलाइन केवाईसी की जाएगी। इसके बाद लाभार्थी के फोन पर जन आधार वाॅलेट इंस्टाॅल किया जाएगा। इसके बाद पैन कार्ड की डिटेल आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इसके बाद तीन फाॅर्म प्रिंट कर दिए जाएंगे। लाभार्थी इन फाॅर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान का चयन करेगा। इसके बाद लाभार्थी अपनी इच्छानुसार मोबाइल का चयन करेगा। इसके बाद अगले काउंटर पर आईजीएसवाई पोर्टल पर सारे दस्तावेज स्कैन किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ई-वाॅलेट में 6800 रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget