झुंझुनूं-सिंघाना : ज्वैलरी व्यवसायी से 30 लाख की फिरौती का मामला: 3 आरोपीयों को पुलिस ने मात्र 2 घण्टे में किया गिरफ्तार

झुंझुनूं-सिंघाना : फिरौती मांगने व दुकान पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले तीनों आरोपियों : हरकेश पुत्र सुमेर सिंह जाति गुर्जर, निवासी रोजड़ा पुलिस थाना खेतड़ी, रवी पुत्र महेशचन्द जाति मेघवाल, निवासी रोजड़ा पुलिस थाना खेतडी, राहुल उर्फ सुखा पुत्र जीसुखराम जाति गुर्जर, निवासी रोजड़ा पुलिस थाना खेतड़ी को किया गिरफ्तार ।

मुख्य बाजार में स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले व्यापारी कैलाश सोनी के पास बुधवार शाम करीब 5:10 पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया। जिसमें 30 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की गई। मैसेज में धमकी देने वाले बदमाश ने अपना नाम सूखा बताया।

घटना का संक्षिप्त विवरण पीड़ित व्यवसायी जुबानी :

पीड़ित ज्वैलर कैलाश सोनी ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी या झगड़ा नहीं है। उसके साथ पहली बार इस तरह की वारदात हुई है। 09 अगस्त 2023 को कैलाशचंद्र पुत्र इन्द्राज सिहं, निवासी वार्ड नंबर 07 सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैने कस्बा सिघाना में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान कर रखी है। व्यवसायी ने कहा की, मै व मेरा स्टाफ सुशील शर्मा मेरी दुकान पर बैठे हुये थे। मेरा मोबाईल नंबर 9982476530 पर अज्ञात मोबाईल नंबर 7726093968 से समय 05:10 पी.एम. से 05:19 पी.एम. के बीच आये वाट्सएप्प मैसेज पढ़ रहा था उसी समय मेरी दुकान के आगे एक काले रंग की स्प्लेण्डर प्लस मोटर साईकिल आई और उस पर बैठे 2 लड़कों में से पिछे बैठे लड़के ने मेरे को जान से मारने की नियत से फायर किया। मेरे ऊपर फायर करने वाले लड़के राहुल उर्फ सुखा पुत्र जीसुखराम जाति गुर्जर निवासी रोजड़ा थाना खेतड़ी व हरकेश पुत्र सुमेर सिंह जाति गुर्जर निवासी रोजड़ा थाना खेतड़ी को मैं जानता हूं। रिपोर्ट पर थाना सिंघाना पर थानाधिकारी भजनाराम उ0नि0 पुलिस थाना सिंघाना द्वारा गहन अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से मामले की जानकारी ली
सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से मामले की जानकारी ली

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी सिंघाना भजनाराम घटनास्थल पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया और दो टीमें गठित की गई। गठित टीम 1 को खुद सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम ने संचालित की और दूसरी टीम थाना पचेरी कलां से रणजीत सिहं ने संचालित की।

घटना का निरीक्षण कर और फायर करने वालो का हुलिया व नाम पता तथा मोटरसाईकिल का मालूमात किया जाकर उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं द्वारा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष झुन्झुनू से नाकाबंदी करवाई गई। थानाधिकारी सिंघाना मय जाप्ता के आरोपीगण की तलाश कस्बा सिंघाना, ढाणा, सिहोडियां की ढाणी, रवा, रोजड़ा, डुमोली खुर्द, डूमोली कलां, ढाणी दौचाणा करता हुआ पचेरी की तरफ जा रहा था तो जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उक्त आरोपीगण हरियाणा में अपनी रिश्तेदारी में गांव भालोठ होते हुये हरियाणा में जायेंगें, जिस पर थानाधिकारी पचेरी कलां रणजीत सिहं को सूचना से अवगत करवाया गया व भालोठ में नाकाबंदी शुरू करवाई गई तो एक स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल पर भालोठ की तरफ जा रहे तीनों लड़को से पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मिले हथियार व कारतूस मय मोटरसाईकिल जप्त किये गये।

पुलिस ने सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 2 घंटे में ही मुल्जिमानों को गिरफतार कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मुल्जिमानों से गहनता से अनुसंधान किया गया तो मुल्जिमानों ने गूगल पर महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान को देखना व उसी पर मोबाईल नम्बर लिखा हुआ होने पर यह फिरौती मांगने व फायर करने वाली बात स्वीकार की ।

  • आरोपीयों को गूगल पर सर्च के दौरान सामने आई थी महालक्ष्मी ज्वैलर्स सिंघाना की दुकान जिस पर मिले मोबाईल नम्बर के आधार पर की थी फिरौती की मांग
  • आरोपीयों ने व्हाट्सएप्प मैसेज के जरिये मांगी थी फिरौती ।
  • आरोपीगण काले रंग की मोटरसाईकिल पर होकर आये थे सवार ।
  • घटना के बाद से ही झुन्झुनूं पुलिस लगातार कर रही थी नाकाबन्दी व पुलिस की टीमें आरोपीयों का कर रही थी पीछा । आरोपी कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर के गावं में भागने की थे फिराक में।
  • घटना में प्रयुक्त हथियार मय कारतूस व 1 मोटर साईकिल को पुलिस ने किया जप्त
  • झुंझुनूं पुलिस आरोपीयों से कर रही है गहन पूछताछ ।

गठित टीम 1 :

  • भजनाराम थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना
  • विधाधर सउनि पुलिस थाना सिंघाना
  • दुर्गाप्रसाद एचसी 39 पुलिस थाना सिंघाना
  • धर्मवीर कानि0 1239 पुलिस थाना सिंघाना
  •  मनीष कुमार कानि0 425 पुलिस थाना सिंघाना
  • सुरेन्द्र कुमार कानि0 1354 पुलिस थाना सिंघाना
  • प्रवीण कुमार कानि0 146 पुलिस थाना सिंघाना
  • सुनिल कुमार कानि0 1476 पुलिस थाना सिंघाना
  • सुशील कुमार कानि0 782 पुलिस थाना सिंघाना
  • पृथ्वी सिहं कानि0 1073 पुलिस थाना सिंघाना
  • मुकेश कुमार कानि0 1272 पुलिस थाना सिंघाना
  • संजय कुमार कानि0 1262 पुलिस थाना सिंघाना
  • मोहन सिहं कानि0 191 पुलिस थाना सिंघाना

गठित टीम 2 –

  • रणजीत सिहं उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां
  • कैलाशचन्द्र सउनि पुलिस थाना पचेरी कलां
  • कुलदीप एचसी 2513 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • कृष्ण कुमार एचसी 2521 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • रमेश कुमार एचसी 2630 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • अमित कुमार कानि0 154 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • सुरेन्द्र कानि0 266 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • दीपक कानि0 1336 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • अमर सिहं कानि0 248 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • मोतीलाल कानि0 544 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • राजेन्द्र कानि0 1097 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • हनुमान कानि0 577 पुलिस थाना पचेरी कलां

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम

  • हरकेश पुत्र सुमेर सिह जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी रोजड़ा पुलिस थाना, खेतड़ी
  • रवि पुत्र महेशचन्द जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी रोजडा पुलिस थाना, खेतडी
  • राहुल उर्फ सुखा पुत्र जीसुखराम जाति गुर्जर उम्र 18 साल 2 माह निवासी, रोजड़ा पुलिस थाना खेतड़ी

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget