हरियाणा-रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि जिले में सभी धर्म-जाति और समुदाय के लोगों को कहीं पर भी निर्बाध आने-जाने और विधिपूर्वक कोई भी व्यवसाय करने की पूरी तरह आजादी है। कोई भी किसी धर्म-जाति, समुदाय के लोगों को कहीं भी आने जाने व विधिपूर्वक व्यवसाय करने को पाबंद नहीं कर सकता है।
यदि कोई भी इस तरह का माहौल पैदा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, इसलिए जिले में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखने में सभी सहयोग करें और किसी भी माध्यम से आने वाली अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई भी असामाजिकतत्व अफवाह और अन्य माध्यम से किसी को कोई भी बाधा पैदा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म-जाति, समुदाय का व्यक्ति कहीं पर आने जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है और कही भी विधिपूर्वक कोई भी व्यवसाय कर सकता है। इसलिए आमजन अमन-चैन व आपसी भाईचारा बनाए रखें।
एसडीएम ने बीडीपीओ को पत्र लिखकर सभी प्रस्तावों की जांच करने के दिए निर्देश
नारनौल में अटेली क्षेत्र के कई गांवों के सरपंचों की ओर से अपने लेटरपेड पर नूंह में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद लिखे विवादित पत्रों पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस मामले में एसडीएम नारनौल की तरफ से बीडीपीओ अटेली को सभी पत्रों की जांच करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी जाकर रह सकता है और व्यापार कर सकता है। ऐसे में अगर सरपंचों ने इस प्रकार के पत्र लिखे हैं तो उनकी जांच करवाई जाएगी। इस बारे में संबंधित बीडीपीओ को जांच करने के आदेश दिए गए हैं। यदि ऐसे पत्र लिखे गए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शांति भंग करने वालों से अब सख्ती से निपटेगा प्रशासन
झज्जर स्थित लघु सचिवालय में बुधवार को विभिन्न धार्मिंक संगठनों, सामाजिक संगठनों व खाप चौधरियों से डीसी व एसपी ने बातचीत की। डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि संविधान में सभी को बराबर का अधिकार है। कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का हो, वह भारत के किसी भी कोने में वैध कारोबार कर सकता है। अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है। एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि यदि किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की या कोई फर्जी पोस्ट वायरल की तो मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।