झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार शाम बाइक पर आए बदमाशों ने रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के इरादे से एक ज्वैलरी शोरूम पर फायरिंग की। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं, फायरिंग के बाद बदमाश बाइक से भाग गए। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने डेढ़ घंटे में ही तीन बदमाशों को हरियाणा बॉर्डर के पास के पचेरी गांव इलाके से पकड़ लिया।
बदमाश बॉर्डर पार कर कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर के हरियाणा स्थित खेरोली गांव भाग रहे थे। वारदात सिंघाना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। बदमाशों ने पहले ज्वैलर से 30 लाख रुपए की रंगदारी के लिए व्हाट्सएप मैसेज कर जान से मारने की धमकी भी दी। एक बदमाश ने अपना नाम सुक्खा बताया। इसके 5 मिनट बाद ही दुकान के सामने एक बाइक आकर रुकी, जिस पर दो युवक थे। एक बाइक पर बैठा रहा, दूसरे ने उतरकर फायर किया।
इसके बाद बदमाश बाइक लेकर भाग गए। सूचना पर थानाधिकारी भजनाराम व खेतड़ीनगर थानाधिकारी अजयसिंह मय जाब्ता पहुंचे और जिले में नाकाबंदी कराई तथा बदमाशों को हरियाणा में घुसने से रोकने के लिए कच्चे रास्तों पर पुलिस जवानों को तैनात किया। करीब डेढ़ घंटे में ही तीन आरोपियों को पचेरी गांव के पास से पकड़ लिया गया।
घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
सिंघाना : तीन साल में सिंघाना के एक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी से तीन बार रंगदारी वसूलने के लिए बदमाशों ने मोबाइल पर धमकी दी, 2 बार फायरिंग भी की। उसके प्रतिष्ठान पर 25 अगस्त 2021 व 20 जनवरी 2023 को रंगदारी के लिए बदमाश फायरिंग कर चुके हैं। 20 जनवरी 2023 को दी गई धमकी में बदमाशों ने 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। अगस्त 21 में 20 लाख रुपए की रंगदारी के लिए व्हाट्सएप पर कॉल के बाद प्रतिष्ठान पर फायरिंग की। पुलिस केस उठाने के लिए नीमकाथाना के सेंट्रल जेल में बंद रणजीत से धमकी भरा फोन भी किया।
चिड़ावा : 30 मई 2023 को चिड़ावा में व्यापारी से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। जिसमें स्थानीय एक युवक ने हरियाणा के प्रवीण गुर्जर से हरियाणा के बदमाश सुक्खा के नाम से रंगदारी मांगी थी। रकम नहीं देने पर धमकी दी थी।
मानोता कला : 24 जून को मानोता कलां शराब ठेके पर मंथली के लिए फायरिंग, तोड़फोड़ व आगजनी हुई। जिसमें धर्मा गुर्जर को पकड़ा गया था।
गौरीर : एक जून की रात गौरीर के ग्लोबल क्रेशर पर बदमाशों ने फायरिंग, तोड़फोड़ व हमला कर रंगदारी मांगी। इसमें नारनौल के दो बदमाशों समेत सात को पकड़ा जा चुका है। रंगदारी मांगने की मास्टर माइंड महिला व उसके पति की पुलिस अभी तलाश कर रही है।
बुहाना : 15 जून की रात हरियाणा व झुंझुनूं जिले के बदमाशों ने भिर्र गांव की बायोफ्यूल फैक्ट्री में मुनीम रमेश पर हमला कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। बुहाना में मिष्ठान भंडार में तोड़फोड़ व दुकान संचालक से मारपीट की।
फायरिंग कर पपला गुर्जर के गांव भाग रहे थे बदमाश : तीनों आरोपी वारदात के बाद पचेरी होकर हरियाणा जा रहे थे। इनमें एक आरोपी हरकेश की बहन का ससुराल हरियाणा के खेरोली में है। खेरोली कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर का गांव है। तीनों फरारी काटने के लिए वहीं जा रहे थे।