चूरू : मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, मुट्ठी भर माटी लेकर देशप्रेम की ली शपथ, शहरी क्षेत्रों में अभियान की शुरुआत गुरुवार को

चूरू : जिले के सभी राजस्व गांवों में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई। अभियान को लेकर ग्रामीणों ने भरपूर उत्साह दिखाया।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान ने बताया कि अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में ग्रामीणों ने मुट्ठी भर माटी लेकर लेकर देशप्रेम की शपथ ली। इस मिट्टी को एक कलश में भरकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भेजा जाएगा।

चौहान ने ‘‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान‘‘ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान‘‘ आजादी के अमृत महोत्सव में आजादी के 75 वर्ष, संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व वाली पहल के रूप में मनाया जाना है। अभियान की परिकल्पना आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है, जिसके तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी।

गुरुवार से शहरी क्षेत्रों में शुरू होगा अभियान

चौहान ने बताया कि जिले की नगरपालिका/नगरपरिषद स्तर पर गुरुवार, 10 अगस्त को कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसी क्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर 11 अगस्त, जिला स्तर, नगर निगम व नगरपरिषद स्तर पर 15 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 15 अगस्त तक राजस्व ग्राम, ग्राम पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

चौहान ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिला फलकम कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर, जलाशय के पास शिला पट्टिका पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के नाम अंकित कर वीरों को नमन किया जाएगा। पंच प्राण शपथ के तहत मुट्ठी भर माटी की शपथ लेकर, कलश द्वारा ग्राम स्तर से पंचायत स्तर लेकर जाएंगे। वसुधा वंदन कार्यक्रम में 75 स्थानीय पौधों का पौधरोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ प्रत्येक कार्यक्रम में स्थानीय रीति -रिवाजों के साथ स्वतंत्रता सेनानी, वीरांगनाएं व उनके परिवार, केन्द्रीय व राज्य सशक्त सीमा बल, पुलिस का वंदन और सम्मान किया जाएगा।

ग्राम पंचायत घांघू में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के तहत पंचप्रण की हुई शपथ

इसी कड़ी में जिले की ग्राम पंचायत घांघू के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘‘मेरी माटी मेरा देश ‘‘ अभियान के अन्तर्गत बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गांव घांघू के शहीद लखू सिंह राठौड़ और शहीद राजेश फगेड़िया के स्मारक से पवित्र माटी को लाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर सरपंच विमला देवी दर्जी के सानिध्य में पंचप्रण की शपथ ग्रहण की गई । शहीदों के स्मारक की माटी को हाथ में लेकर शपथ लेकर माटी को कलश में भरा गया। मिट्टी यात्रा के तहत यह मिट्टी कर्तव्य पथ दिल्ली में अमृत वाटिका में पहुंचाई जायेगी। सरपंच विमला देवी दर्जी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा, जिसमें आज शहीदों और देश के प्रति गौरव बढ़ाने वाले पंचप्रण की शपथ ग्रहण की गई है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और आजादी के बाद देश की सरहद पर सुरक्षा के लिए लड़ने और शहीद होने वालों के लिए हमारे मन में कृतज्ञता होनी चाहिए। इस मौके पर समाजसेवी महावीर नेहरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन देश के नागरिकों को अपने देश और देश के अमर शहीदों के प्रति उनका कर्तव्य निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार स्वामी, उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, विद्याधर रेवाड़, कनिका सिहाग, बन्ने खां, नजीर खां, यूसुफ पहाड़ियान, बीरबल नोखवाल, आजम खां, प्रेम बरड़, जाफर खां पूर्व पंच, अहमद अली, रामकुमार भादू,अजय जांगिड़, शकूर खान, जीवन राम झाझडिया, हीरालाल भादू, असलम खान आदि मौजूद थे।

मेरी माटी मेरा देश अभियान में किया पौधारोपण और ली अंगदान की शपथ

अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर राजकीय लोहिया महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाईयों के स्वयं सेवको तथा कार्यक्रम अधिकारियों ने बुधवार सवेरे महाविद्यालय परिसर में माटी को नमन वीरों का वन्दन कार्यक्रम के तहत देश के वीरों का याद करते हुए उनकी स्मृति में 75 पौधे लगाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर सिहं, एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. जेबी खान, संस्कृत के विभाग प्रभारी डॉ. मूल चन्द के साथ-साथ एनएसएस के प्रभारी शान्तनु डाबी, मो. जावेद खान, विनित ढाका और लालचन्द चाहर आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवको ने पौधे लगाकर उनके साथ फोटो भी ली और पौधों की देखभाल का प्रण लिया।

इस कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय सभागार में अंगदान जीवनदान महाअभियान के तहत भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अलिजा कुरैशी, शाहरूख खान, भुमिका लाटा, फेसल खान, हारून खान, जितेन्द्र गौस्वामी, शीला कुमारी, निकिता वर्मा, माधवी शर्मा, भावना, मीनाक्षी, आरजू चारण, मोहित शर्मा, प्रदीप, विकास, अब्दुल अजिज, ममता सैनी, आदित्य सोनगरा, योगिता तंवर, अभिषेक राठौड़, पलक आदि ने भाग लिया जिसमें भुमिका लाटा प्रथम, शाहरुख खान द्वितीय व योगिता तंवर तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में पुष्पा खारड़ीया, उपमा चौधरी, संध्या सैनी, मुस्कान, हर्षि कटारीया, सलौनी स्वामी, संध्या कंवर, तनिषा कंवर, आफरीन, कोमल, पलक अठवाल, नन्दनी पुरोहित, पुनम, हर्षिका माहिचा, विशाल वाल्मिकी आदि ने भाग लिया जिसमें हर्षिका माहिचा प्रथम, विशाल वाल्मिकी व हर्षि कटारीया द्वितीय और सलौनी स्वामी तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान डॉ. मूलचन्द, डॉ. जेबी खान, विनित ढाका और लालचन्द चाहर ने निर्णायक भूमिका निभाई। संचालन मो. जावेद खान ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget