झुंझुनूं : देश के महान संत हमारे सनातन धर्म की धरोहर – बबलू चौधरी

झुंझुनूं : शेखावाटी की पावन धरा झुंझुनूं के बंधे वाले बालाजी में श्री श्री 1008 श्री आंनदगिरी महाराज फलाहारी बाबा के पावन सानिध्य में राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। श्री आंनदगिरी जो सनातन धर्म की ध्वज पताका के वाहक है उनके प्रयासों से इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में संतों की समाज के प्रति दायित्व व सनातन धर्म का अलख गांव-गांव और ढाणी ढाणी में कैसे जगाया जाए संतों ने इस कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा के नेता बबलू चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वर पुरी अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने की।

इस अवसर पर बोलते हुए बबलू चौधरी ने कहा कि जिस तरह सनातन धर्म व संस्कृति का पतन होता जा रहा है इसके लिए महान संतों को मंदिर व मठों से बाहर निकल कर अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा । वेद शास्त्र हमारी धरोहर है और अंग्रेजो ने सबसे पहले हमारी वेद संस्कृति पर प्रहार किया उनका मानना था कि इस पद्धति को नष्ट किए बिना हिन्दुओं से जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। लेकिन अब समय आ गया है कि सनातन धर्म की महान परम्पराओं व मान्यताओ को पुनर्जीवित किया जाए और यह पावन कार्य केवल मंचासीन महान विभूतियों द्वारा ही संभव है। सभी संतों ने इस बात को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से धर्मान्तरण हो रहा है इसको रोकना होगा। हमारा सभ्य समाज जिस तरह से धर्म के विमुख हो रहा है यह बहुत ही गंभीर विषय है एक तरफ पश्चिमी देशों में लोग हिन्दू धर्म की और आकर्षित हो रहे है और दूसरी तरफ हम हमारा धर्म छोड़ रहे हैं इसके लिए संत किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं क्योंकि हमारे लिए धर्म , संस्कृति व समाज हित सर्वोपरि है। इस समागम के मुख्य वक्ता श्री बंसतानद महाराज जयपुर थे । सभी संतों का दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

पूरे भारत वर्ष से सैकड़ों संत इस महान यज्ञ में अपनी वैचारिक आहुति देने पहुंचे जिनमें से स्वामी डाक्टर परिबराजक, पंचकूला महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर पुरी, कोट बांध योग श्री साध्वी, श्री चेतन नाथ महाराज मुकंदगढ, जयपुर मंहत संत सुनील दास महाराज, प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख सी एम भार्गव आदि थे। इस अवसर पर संतों द्वारा पोस्टर के विमोचन के साथ सप्त ऋषि मंडल झुनझुनू द्वारा हनुमान चालीसा का विमोचन भी किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने बताया कि इस चिंतन शिविर के द्वितीय सेशन में केवल संत ही विचार विमर्श करेंगे जिसमें आमजन की भागीदारी रहेगी ।

इस अवसर पर भाजपा नेता कमलकांत शर्मा, राकेश सहल, हरिकिशन शुक्ला, रामानंद पाठक, अनिल जोशी समेत सैकड़ों गणमान्य लोग व मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget