झुंझुनूं-बगड़ : झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में फरार चल रहे गब्बर गैंग के एक और गुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस हत्याकांड में 11 महीने से फरार चल रहा था। इस मामले में अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
आरोपी ने पुलिस बचने के लिए 11 महिनों से जयपुर, सूरत, अहमदाबाद, नवलगढ़ में पहचान छुपाकर रह रहा था। इस दौरान पैसे खत्म होने पर आरोपी ने मजदूरी करनी शुरू कर दी। वहा के लोकल लोगों से सम्पर्क कर सुअर के फार्म हाउस पर साफ सफाई का काम करने लगा था।
ऐसे आया पकड़ में
आरोपी रविन्द्र कुमार उर्फ सोनू उर्फ लोडियां पुत्र रणवीर सिंह उर्फ भंवरलाल निवासी केरू पुलिस से
बचने के लिए लागातार ठिकाने बदल रहा था। अहमदाबाद, सूरत, जयपुर समेत अलग शहरों में फरारी काट रहा था।
करीब 6-7 महीने पहले पुलिस को आरोपी के गुजरात के सूरत में होने के इनपुट मिले। इसके बाद पुलिस ने सूरत में दबिश दी। लेकिन आरोपी को भनक लग गई। आरोपी ने अपना ठिकाना बदल लिया। इसके बाद पुलिस को आरोपी की झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के एक गांव में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद टीम द्वारा लगातार दबिश दी गई। काफी प्रयासों के बाद नवलगढ थाना क्षेत्र के कारी व मझाउ गांव के बीच में कच्चे रास्ते से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पिछले साल की थी हत्या
आरोपियां ने 09 सितंबर 2022 को बगड़ थाना क्षेत्र के काटली नदी में भडुन्दा खुर्द निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की लोहे के सरिये, पाईप व अन्य हथियारां से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस अब तक 21 लोगां को गिरफ्तार कर चुकी है।