लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दूसरे दिन 9 अगस्त को सांसद राहुल गांधी ने बहस की शुरुआत की। राहुल ने कहा कि पिछले भाषण में मैंने अडानी का जिक्र किया तो सत्ता पक्ष को बुरा लगा। आज (बुधवार) मैं अडानी पर नहीं बोलूंगा। आज दूसरी दिशा में भाषण है।
“मैं आज अडानी पर नहीं बोलूंगा। बीजेपी के मित्रों को घबराने की जरूरत नहीं। आज के भाषण की दिशा कुछ और है।
-राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद, लोकसभा में 9 अगस्त 2023 सोर्सः संसद टीवी
राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के जिक्र से शुरुआत की और कहा कि लोगों ने पूछा कि आप कन्याकुमारी से कश्मीर तक क्यों जा रहे हैं। जब वो पूछते थे तो मेरे मुंह से जवाब नहीं निकलता था। मैं यही कहता था कि भारत को देखना चाहता हूं। लोगों से मिलना चाहता हूं। लेकिन फिर मुझे जल्द समझ आ गया। मैं अहंकार से भारत को देखने निकला था। लेकिन लोगों के सवालों से, उनके दर्द सुनकर चंद दिनों में ही मेरा अहंकार खत्म हो गया। भारत अहंकार को खत्म कर देता है। मुझे लोग मिलते रहे, अपनी सुनाते रहे और मेरा अहंकार जाता रहा।
“भारत अहंकार को एकदम मिटा देता है।
-राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद, लोकसभा में 9 अगस्त 2023 सोर्सः संसद टीवी
“भारत एक आवाज है। भारत इस देश के लोगों की एक आवाज है। इस आवाज को सुनने की जरूरत है। लेकिन मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं। अगर हमें इस आवाज को सुनना है तो अहंकार मिटाना होगा।
-राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद, लोकसभा में 9 अगस्त 2023 सोर्सः संसद टीवी
“प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है। उन्होंने आज तक मणिपुर के लोगों से बात नहीं की।
-राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद, लोकसभा में 9 अगस्त 2023 सोर्सः संसद टीवी
“उन्होंने (प्रधानमंत्री) मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है।
-राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद, लोकसभा में 9 अगस्त 2023 सोर्सः संसद टीवी
“मणिपुर से लेकर नूंह तक आप लोगों ने देश को आग में झोंक दिया है।
-राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद, लोकसभा में 9 अगस्त 2023 सोर्सः संसद टीवी
“आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। आप देशद्रोही हैं। आप रखवाले नहीं हो। आप देशद्रोही हो।
-राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद, लोकसभा में 9 अगस्त 2023 सोर्सः संसद टीवी