झुंझुनूं-बुहाना(पचेरीकलां) : पचेरीकलां पुलिस की ओर से मंगलवार को राजकीय स्कूलों में बच्चों को कानूनी नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान किसी प्रकार का अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया।
बच्चों को नशे से दूर रहने की जानकारी दी तथा उन्होंने बच्चों को बताया कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा साईबर क्राईम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने पोक्सों अधिनियम व चाईल्ड हेल्पलाइन के बारे में भी बताया।
पचेरीकलां की स्वतंत्रता सेनानी पंडित ताड़केश्वर शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेरी बड़ी में पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बच्चों को कहा कि बाल अपराध के काफी मामले सामने आ रहे है। इन में अधिकांश मामले जागरूकता के अभाव में दबा दिए जाते है, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर इनका प्रयोग करना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को अनुशासन, सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक रूल्स, चाइल्ड हेल्पलाइन के उपयोग की जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों को किसी प्रकार इस संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने व अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर एएसआई नरेश सिंह, कैलाश चंद शर्मा, संदीप यादव, एचसी लीलाराम, कुलदीप कुमार, कृष्ण कुमार मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।