नवलगढ़ : नवलगढ़ के गांव बाय में हटाया अतिक्रमण:गांव वालों ने लगाया भेदभाव का आरोप, मुआवजे की मांग

नवलगढ़ : नवलगढ़ के बाय गांव में बनाई जा सड़क को लेकर मंगलवार को प्रशासन की निगरानी में रास्ते में आया गया अतिक्रमण हटवाया गया। सड़क के ठेकेदार ने रास्ते में आ रहा अतिक्रमण हटवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के मामले में भेदभाव बरता जा रहा है और नुकसान की भरपाई भी नहीं की गई।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव ने विकास के लिए खुद के मकान तोड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मकान तोड़ने के लिए किसी भी नोटिस जारी नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों तरफ से बराबर ही अतिक्रमण हटना चाहिए। जानकारी के अनुसार गुढ़ा रोड का कार्य पिछले 16 माह से रूका हुआ है। सरपंच तारादेवी पूनिया ने 20 जुलाई को कलेक्टर को पत्र लिखकर काम शुरू करवाने का अनुरोध किया है। सरपंच के अनुसार लोगों ने स्वयं ही विकास के लिए अपने मकान तोड़ लिए थे, ऐसे में प्रशासन से रोड का काम शुरू करवाने का अनुरोध किया था, जिसके तहत नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची।

Web sitesi için Hava Tahmini widget