झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं भामाशाह ने किया वाटर कूलर भेंट

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन भामाशाह श्रवण रिंगसिया ने स्काउट गाइड कार्यालय में स्काउट गाइड के लिए ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर भेंट किया।

इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने स्काउट गाइड कार्यालय में श्रवण कुमार रिंगसीया द्वारा वाटर कूलर भेंट करने पर एवं विनोद सिंघानिया द्वारा उन्हें प्रेरित करने पर आभार जताया।

इस अवसर पर उपस्थित समाज सेवक विनोद सिंघानिया ने अपनी तरफ से स्काउट गाइड कार्यालय में एक तंबू (छोलदारी) भेंट करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि स्काउट गाइड संगठन द्वारा समाज में अनुकरणीय एवं रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं जिससे वह प्रभावित होकर भविष्य में भी स्काउट गाइड संगठन को आवश्यक सहयोग करते रहेंगे ।

इस दौरान भामाशाह रिंगसिया ने वाटर कूलर भेंट करते हुए कहा कि समाज में भामाशाहों की कमी नहीं है, यदि उन्हें उचित सम्मान दिया जाए समाज के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने में हर कोई आगे आएगा ।अतिथियों का स्काउट परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया । पांच दिवसीय शिविर के अन्तिम दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। ध्वजावतरण व राष्ट्रगान के साथ शिविर समापन किया गया।

इस दौरान स्काउट प्रभारी रामानंद आजाद, रामदेव सिंह गढ़वाल, शिवप्रसाद वर्मा, चिरंजी लाल शर्मा, विकास गुर्जर ,विजय गर्वा, मूलचंद मुंड मुरारी लाल माली, प्रवीण कुमार, बंसीलाल, मनोहर लाल, रामकिशन सैनी, कपिल शर्मा, गजेंद्र कुमार, नरेश कुमार, अमित गोयल, मनोज शर्मा, कुलदीप मान, महावीर प्रसाद, जयसिंह,अमरचंद, दिनेश कुमार, रोवर रोहित, जितेन्द्र, शिवप्रकाश, विशाल सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के 250 से अधिक स्काउट्स उपस्थित रहे।

महेश कालावत, सी ओ स्काउट, झुंझुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget