झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : नीमकाथाना से हटाओ झुंझुनूं में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतड़ी के तत्वावधान में चले संघर्ष में तीन ग्राम पंचायतों लोयल, चारावास व मानोता जाटान को झुंझुनूं में ही रखने की बङी सफलता मिलने पर संघर्ष समिति ने ग्राम लोयल में तीनों ग्राम पंचायतों के संघर्ष समिति सदस्यों ने ग्राम के चौक में पटाखे चलाकर व मिठाई से एक दूसरे का मुँह मिठा कर जश्न मनाया।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि सिर्फ तीन ग्राम पंचायतों को झुंझुंनू में शामिल करने व पटवार सर्किल लोयल को नवसृजित गिरदावर सर्किल बनाने की मांग मान लेने से हम संपूर्ण जीत नहीं मान सकते। राजस्व ग्राम नंगली सलेदीसिंह, चरणसिंहनगर, बङाऊ व शिवनगर को झुंझुंनू में शामिल करने व ग्राम पंचायतों को नजदीक की तहसीलों में जोङने की मांग अभी अधूरी है। कामरेड कुलहरि ने क्षेत्रीय जनता को संघर्ष में साथ देने पर धन्यवाद देते हुए आव्हान किया कि शेष मांगों के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहें। संघर्ष समिति के सभी नेताओं ने क्षेत्रीय विधायक डाक्टर जितेंद्र सिंह के तीन ग्राम पंचायतों को झुंझुनूं शामिल करने के वायदे को निभाने पर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर संघर्ष समिति अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि के अलावा संघर्ष समिति संरक्षक बजरंग सिंह चारावास पूर्व प्रधान, संघर्ष समिति सचिव कामरेड रविंद्र पायल, उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, महेंद्र सिंह काजला सरपंच लोयल, कुम्भाराम पूर्व सरपंच लोयल, पूर्ण सिंह मास्टर, कामरेड रोतास काजला, राजकुमार ढाका पूर्व जिला पार्षद, कामरेड होशियार सिंह चाहर, मंगेजाराम, मनीराम काजला, हंसराम मास्टर, सुरेंद्र सिंह चाहर मास्टर, मांगेलाल चारावास, सुबेदार शीशराम काजला, गंगाधर लोयल, हवलदार हंसराम लांबा, दोदराम मास्टर, प्रमेन्द्र चारावास सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
रामचंद्र कुलहरि, अध्यक्ष, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुनूं में मिलाओ संघर्ष समिति, उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी