झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : G-20 शिखर सम्मेलन की सिफारिशों व सुझावों का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन व भारतीय मजदूर संघ देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजन

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : G-20 शिखर सम्मेलन की सिफारिशों व सुझावों का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन व भारतीय मजदूर संघ देश के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त रूप से L 20 सेमिनार का आयोजन कर रहे है। इसी क्रम में 30 जुलाई 2023 को झुंझुनूं में L 20 सेमिनार का आयोजन जांगिड़ मंगल भवन में किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता रामस्वरूप गोठवाल ने की। मुख्य अतिथि जयसिंह माठ, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा झुंझुनूं, विशिष्ठ अतिथि मधुसूदन मालानी समाजसेवी पिलानी, जब्बर सिंह विभाग प्रचारक आरएसएस झुंझुनूं थे। मुख्य वक्ता मुकेश सोलंकी, विकास तिवाड़ी, कैलाश सैन थे।

खेतड़ी नगर से हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की केसीसी ईकाई में कार्यरत एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बाडेटिया ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। बाडेटिया ने G-20 के लेबर 20 सेमिनार में संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनू के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि वैश्विक चिंता के श्रमिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी आज झुंझुनूं में एकत्रित हुए हैं। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, रेहड़ी वाले, दुकानों व प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले श्रमिकों, घरों व विभिन्न सोसायटी में झाड़ू पोछा करने वालो को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दिए जाने की संभावना पर जोर दिया। इस अवसर पर रामगोपाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजस्थान विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी संघ व संजय गनोलिया, जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ ने अनौपचारिक श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा/सामाजिक न्याय विषय पर प्रकाश डाला।

गौरतलब है कि G-20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष एक क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G 20 की अध्यक्षता कर रहा है।

11°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark