झुंझुनूं-खेतड़ी : एलएनटी कंपनी के कर्मचारी का शव सड़क किनारे मिला:पांच दिन पहले साइट पर काम करने के लिए निकले थे, दो दिन से था फोन बंद

झुंझुनूं-खेतड़ी : एलएनटी कंपनी के लिए पाइप लाइन डालने का काम रहे कर्मचारी का शनिवार को शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। पांच दिन पहले साइट पर काम करने के लिए घर से निकला थे। जिसका दो दिन मोबाइल बंद था। मामला खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के नंगली पंचायत की कोठी की ढाणी का है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार भिटेरा निवासी ज्वाला प्रसाद (38) पुत्र सरदारा राम गुर्जर ट्रैक्टर व प्रेशर मशीन से खुदाई का काम करता था। जो अभी तातीजा में एलएनटी कंपनी में खुदाई कर पाइप लाइन डालने का काम कर रहा था।

डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है तथा परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे थे। शुरुआती जांच में शव दो दिन पुराना लग रहा है। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग।
शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग।

पांच दिन पहले साइट पर काम करने गया थे

मृतक के भाई इंद्राज गुर्जर ने बताया कि उसका भाई ज्वाला प्रसाद पुत्र सरदारा राम गुर्जर तातीजा में एलएनटी कंपनी द्वारा पाइप लाइन डालने के चल रहे काम पर ठेकेदार के काम करता था। वह प्रेशर मशीन से पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई करने का काम करता था जो पांच दिन पहले काम करने के लिए तातीजा में साइट पर गया हुआ था।

दो पहले साइट से निकले, घर नहीं पहुंचे

3 जुलाई को ठेकेदार सतवीर सिंह ने ज्वाला प्रसाद के साइट पर नहीं पहुंचने पर भतीजे को फोन किया था। इस पर भतीजे ने कहा था कि वो घर नहीं है और साइट पर होने की बात कही। मृतक के भाई इंद्राज गुर्जर ने ठेकेदार सत्यवीर सिंह से फोन कर उसके भाई के बारे में जानकारी जुटाई तो बताया कि मृतक ज्वाला प्रसाद गुरुवार को लेबर के साथ अपने घर जाने की बात कहकर साइड से चला गया था। वह प्रतिदिन एक हजार रुपए मजदूरी में काम करता था, जो ट्रैक्टर व प्रेशर मशीन को साइड पर छोड़कर लेबर के साथ चला गया था।

मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले शराब के ठेके पास देखा था। शाम को नहीं घर नहीं लौटे तो फोन बंद आ रहा था।
मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले शराब के ठेके पास देखा था। शाम को नहीं घर नहीं लौटे तो फोन बंद आ रहा था।

बेटा बोला-फोन बंद आ रहा था

मृतक के बेटे कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके पिता के साथ कोठी की ढाणी निवासी ओमप्रकाश व जसरापुर निवासी पप्पू के साथ गुरुवार को देखा गया था, जो ढाणी में शराब ठेके के पास बैठे हुए थे। रात को घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे फोन किया तो उसका फोन भी बंद आ रहा था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

बदबू आई तो पता चला

शनिवार सुबह गांव के ही जयसिंह सड़क किनारे जा रहा था। इसी दौरान कोठी की ढाणी के पास सड़क किनारे बनी पानी की टंकी के पास पहुंचा तो वहां बदबू आ रही थी तो उसने पास जाकर देखा तो किसी व्यक्ति का शव पाया गया। शव मिलने पर उसने सरपंच संदीप सिंह को इसकी जानकारी दी, जिस पर पुलिस को अवगत करवाया गया।

मृतक ज्वाला प्रसाद के तीन बेटे व एक बेटी है। बेटे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget