जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : 17 फरवरी 2023 को गांव फिरास का बास (धनूरी) में शहीद कुतुबुद्दीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामकरण प्रोग्राम के लिए भी परमिशन ली।
राजस्थान राज्य में सदियों से कायमखानी (मुस्लिम) समाज के लोग मुद्दातों से देश प्रेमी होने के नाते भारतीय सेना में जाना ही अपने आप में गर्व भी महसूस करते आए हैं और बहुत सी शहादत भी अपने मादरे वतन के लिए समय समय (फर्स्ट वर्ल्ड वॉर, सेकंड वर्ल्ड वॉर, 62 का युद्ध, 65 का युद्ध, 71 का भारत पाकिस्तान युद्ध, कारगिल युद्ध और काउंटर इंमरजेंसी देश में भी और विदेश में भी देते आए हैं और उनका जीवन व्यापन भी इसी पर चलता आ रहा है। लेकिन बाकी के लोगों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है। विशेस तौर पर शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में काफी कार्य करने की आवश्यकता है।
राज्य में कायमखानी (मुस्लिम) समाज की वर्तमान दयनीय स्थिति के मध्य नजर राजस्थान राज्य कायमखानी (मुस्लिम) विकास बोर्ड का गठन करवाने की मांग की है।
इस अवसर पर कर्नल शौकत अली, संयोजक राजस्थान कायमखानी महासभा, उमेद खां जिलाध्यक्ष कायमखानी महासभा, अयूब खान जाबासर, सूबेदार इकबाल खान फ्रांस का बास, अमीन खान, कैप्टेन टीपू सुल्तान अध्यक्ष आदर्श सैनिक समिति धनुरी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।