सिम बेचने का काम करता था, अब बेरोजगारजानकारी के मुताबिक विवाहिता का पति पहले मोबाइल सिम बेचकर अपना घर चलाता था। लेकिन उसकी पत्नी के गायब होने के बाद वह लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रहा है। जिसके कारण उसका काम भी छूट गया। फिलहाल वह बेरोजगार है।
पिलानी आने के पैसे नहीं, रोए ही जा रहा हैविवाहिता के पति के पास पिलानी तक आने के पैसे नहीं है। उसने रोते हुए बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा क्या करें। वह पिलानी जाने के लिए कहीं से दो हजार रुपए का जुगाड़ करके लाया लेकिन उसे पता चला कि ट्रेन की टिकट के आने-जाने के चार हजार रुपए लगेंगे। जबकि उसके साथ दो पुलिस वाले और तीन जने हिंदूवादी संगठन के जाने तैयार हो रहे हैं। लेकिन उसके पास खुद के पहुंचने तक के पैसे नहीं है।
हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पहुंचाया महिला को थाने तकजानकारी के मुताबिक दो दिन पहले स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों के पास सूचना आई थी कि एक धर्म विशेष के युवक के चंगुल में दूसरे धर्म विशेष की युवती फंसी है। उन्होंने बुधवार को चिड़ावा-पिलानी रोड पर देवरोड़ गांव की सीमा पर स्थित मुक्ति धाम के सामने एक मकान से विवाहिता को रेस्क्यू किया और चिड़ावा थाने ले गए। जहां पर मामला पिलानी थाने का होने के चलते पिलानी थाने लाया गया। पुलिस ने विवाहिता और चमन खान को हिरासत में लिया है। गुजरात पुलिस का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
युवती और युवक से पूछताछ की गई है। गुजरात के पानीगेट थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज है। जहां की पुलिस को सूचना दे दी गई है। गुजरात पुलिस आने के बाद उन्हें युवती व युवक को सुपुर्द किया जाएगा। आगे की कार्रवाई गुजरात पुलिस ही करेगी।
– रणजीत सेवदा, सीआई, पिलानीहमारे यहां पर गुमशुदगी दर्ज है। विवाहिता की तलाश की जा रही थी। अब सूचना मिली है कि पिलानी थानान्तर्गत एक गांव में युवती मिली है। हम पिलानी पहुंच रहे है। युवती से पूछताछ के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।