झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने गुरुवार को शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पिछले 6 साल से फरार चल रहा था।
थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस की नजरों से बच रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे पुहानियां निवासी प्रदीप पुत्र गोपीचंद यादव अपने गांव आया हुआ है। सूचना के आधार पर सिंघाना पुलिस की टीम ने उसके गांव में दबिश देकर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इस दौरान टीम में थानाधिकारी भजना राम, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, मोहनलाल आदि शामिल थे।