जयपुर : सचिवालय घेराव पर पलटवार, खाचरियावास बोले- आटे और पराठे पर टैक्स लगाने वालों को प्रदर्शन का अधिकार नहीं

जयपुर : आज भाजपा की ओर से जयपुर में किए गए प्रदेश स्तरीय सचिवालय घेराव प्रदर्शन को कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्ण रूप से असफल बताया है। खाचरियावास ने कहा कि एक लाख लोगों की भीड़ का दावा करने वाली भाजपा पांच हजार पर सिमट गई।

राजस्थान में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजधानी जयपुर में भाजपा का प्रदेश स्तरीय सचिवालय घेराव प्रदर्शन पूरी तरह से फेल हो गया। एक लाख कार्यकर्ताओं की भीड़ का दावा करने वाली भाजपा मात्र पांच हजार की भीड़ भी नहीं जुटा पाई।

भाजपा झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति कर रही है। पिछले 9 वर्षों में भाजपा ने केंद्र में क्या काम किया? उसका हिसाब देने की बजाय राजस्थानी जयपुर के लोगों को बेवजह जाम में फंसा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है। भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के कारण जयपुर के नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जयपुर की आबादी 60 लाख है। ऐसे में राजधानी जयपुर के अंदर प्रदर्शन विद्याधर नगर स्टेडियम और अमरूदों के बाग में होते हैं, लेकिन भाजपा नेताओं ने जिद्द करके भाजपा कार्यालय के सामने सड़क रोककर कार्यक्रम किया। इससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भाजपा कार्यालय पर भी मात्र एक हजार कुर्सियां लगाकर सभा की गई।

महंगाई के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार
खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, टमाटर, सब्जियां, खाने-पीने की वस्तुओं खाद्य पदार्थों की महंगाई के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। जिस केंद्र की भाजपा सरकार ने आटे और पराठे पर टैक्स लगा दिया हो, उसे प्रदर्शन करने का कोई अधिकार नहीं है।

फ्री दवा, फ्री इलाज, मुफ्त बिजली देने वाली नहीं है भाजपा
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं का नाटक अब नहीं चलेगा। भाजपा का बोरी बिस्तर बांधने की तैयारी राजस्थान की जनता ने कर रखी है। पांच महीने पश्चात होने वाले चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी, क्योंकि राजस्थान की जनता जानती है कि भाजपा फ्री दवा, फ्री इलाज, मुफ्त बिजली देने वाली नहीं है। भाजपा तो खुद कह चुकी है कांग्रेस की हम सभी जन कल्याणकारी योजनाएं हम बंद कर देंगे, इसलिए जनता भाजपा को चुनाव में सबक सिखाएगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget