पाली-सोजत : हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज:बाजार बंद, हालात बिगड़े तो एक्शन फोर्स बुलानी पड़ी; बिना परमिशन भगवा रैली की तैयारी कर रहे थे

पाली-सोजत : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की ओर से बिना परमिशन रैली को लेकर विवाद हो गया। रैली निकालने से पहले पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया। आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। मामला पाली जिले के सोजत रोड इलाके का रविवार का है।

थाना इंचार्ज ऊर्जाराम ने बताया कि सोजत रोड में विहिप और बजरंग दल की ओर से दोपहर 3.30 बजे आई माता छात्रावास में त्रिशूल दीक्षा होनी थी। दोपहर 2.30 बजे सोजत रोड से आई माता छात्रावास तक भगवा रैली प्रस्तावित थी। परमिशन न होने के कारण रैली निकलने से पहले ही पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया। पुलिस ने डीजे जब्त किया तो हिंदूवादी संगठन नाराज हो गए।

रैली स्थगित होने के विरोध में शहर में व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिए।
रैली स्थगित होने के विरोध में शहर में व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिए।

विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद
पुलिस की कार्रवाई के आधे बाद दोपहर 3 बजे से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। करीब 4 बजे शहर के व्यापारियों ने भी पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए अपनी दुकानें बंद कर दी। करीब 600 हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और व्यापारी आई माता छात्रावास से लगभग एक किलोमीटर दूर सोजत रोड थाना की ओर चल पड़े।

हालात काबू करने के लिए बुलाया RAC
शहर में हालात बिगड़ने की सूचना पाते ही डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा और तहसीलदार दीपक सांखला भी सोजत रोड थाना पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से पहले सोजत शहर, बगड़ी और सिरियारी थाने से जाप्ता बुलाया गया और उसके बाद पाली से आरएसी को बुलाया गया।

पुलिस कार्रवाई के विरोध में 500-600 लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए।
पुलिस कार्रवाई के विरोध में 500-600 लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए।

भीड़ हटाने के लिए पुलिस का एक्शन
पहले तो पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत की। डीएसपी और तहसीलदार ने शांति बनाए रखने की अपील की। हालात काबू में न होता देख उन्होंने भीड़ हटाने के लिए हल्का बल इस्तेमाल करने का आदेश दिया।

करीब 5.30 बजे हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी लोग मौके से हट गए। देर शाम पाली से एएसपी अखिलेश कुमार शर्मा भी सोजत रोड थाना पहुंचे।

थानाधिकारी ऊर्जाराम ने बताया कि फिलहाल स्थिति काबू में है। डीजे पुलिस के संरक्षण में है। विश्व हिंदू परिषद के सोजत रोड संयोजक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि छात्रावास में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम होना था। इसी के चलते भगवा रैली प्रस्तावित थी, लेकिन पुलिस ने रैली शुरू होने से पहले ही डीजे जब्त कर लिया।

16°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark