Anju Nasrullah Love Story : राजस्थान के अलवर जिले की अंजू पाकिस्तान में है। उसने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम फातिमा रख लिया है और अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है। अंजू के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उसके कुछ और वीडियो सामने आया है जिसमें वह गिफ्ट लेती हुई नजर आ रही है। नसरुल्लाह से निकाह के बाद पाकिस्तान में उसे गिफ्ट देने के लिए लोग खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला में स्थित उसके घर पहुंच रहे हैं।
पाकिस्तान के बिजनेसमैन मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को रहने के लिए आवासीय भूखंड (प्लाट) दिया है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एक चेक भी दिया गया है। हालांकि, ये चेक कितने रुपये का है इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

पाकिस्तानी बिजनेसमैने ने अंजू उर्फ फातिमा को दिए प्लॉट के कागज। – फोटो : सोशल मीडिया
अंजू को प्लॉट मिला, नौकरी का भी ऑफर
बिजनेसमैन द्वारा प्लॉट के कागजात अंजू को सौंपने का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद उस बिजनेसमैन का भी वीडियो सामने आया जिसने अंजू को प्लॉट दिया है। जिसमें वह कह रहा है कि अंजू ने भारत से पाकिस्तान आकर इस्लाम अपनाया और फिर नसरुल्लाह से निकाह किया। उसके इस कदम को प्रोत्साहन देने के लिए ये उपहार दिया गया है, जिससे वह अपना जीवन खुशहाली से जी सके। इसके अलावा अब्बासी ने कहा कि अंजू के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पाक स्टार ग्रुप उसे नौकरी देगा और घर बैठे सैलरी मिलेगी।
बिजनेसमैन द्वारा प्लॉट के कागजात अंजू को सौंपने का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद उस बिजनेसमैन का भी वीडियो सामने आया जिसने अंजू को प्लॉट दिया है। जिसमें वह कह रहा है कि अंजू ने भारत से पाकिस्तान आकर इस्लाम अपनाया और फिर नसरुल्लाह से निकाह किया। उसके इस कदम को प्रोत्साहन देने के लिए ये उपहार दिया गया है, जिससे वह अपना जीवन खुशहाली से जी सके। इसके अलावा अब्बासी ने कहा कि अंजू के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पाक स्टार ग्रुप उसे नौकरी देगा और घर बैठे सैलरी मिलेगी।

नसरुल्लाह के परिजन और रिश्तेदार दे रहे गिफ्ट। – फोटो : अमर उजाला
नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन भी दे रहे गिफ्ट
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद रोजाना एक के बाद एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन्हीं में से एक वीडियो पर नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन गिफ्ट देते नजर आ रहा हैं। हालांकि, अंजू अभी भी अपनी बात पर टिकी हुई है। उसका कहना है कि वह जल्द भारत लौटेगी। उसने ना तो धर्म बदला है और ना ही नसरुल्लाह से निकाह किया है।
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद रोजाना एक के बाद एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन्हीं में से एक वीडियो पर नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन गिफ्ट देते नजर आ रहा हैं। हालांकि, अंजू अभी भी अपनी बात पर टिकी हुई है। उसका कहना है कि वह जल्द भारत लौटेगी। उसने ना तो धर्म बदला है और ना ही नसरुल्लाह से निकाह किया है।

अंजू और उसका भारतीय पति अरविंद। – फोटो : सोशल मीडिया
अंजू की पति को धमकी…
इधर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अंजू ने भारत में रह रहे अपने पति अरविंद के पास कॉल किया था। इस दौरान उसने अरविंद को बुरा-भला कहा, जिसके बाद दोनों की खूब बहस हुई। अंजू ने अरविंद से कहा- तुम मीडिया में क्या-क्या बकवास कर रहे हो, कुछ भी बके जा रहे हो। अपने बारे में भी बताओ कैसे इंसान हो तुम। तू मीडिया के सामने नाच रहा है। अरविंद कहता है कि तुमने भी तो वहां शादी कर ली, घूम रही है, इस पर अंजू कहती है ये मेरी मर्जी है, जो चाहूंगी वह करूंगी। मैंने बच्चों के लिए वापस आऊंगी।
इधर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अंजू ने भारत में रह रहे अपने पति अरविंद के पास कॉल किया था। इस दौरान उसने अरविंद को बुरा-भला कहा, जिसके बाद दोनों की खूब बहस हुई। अंजू ने अरविंद से कहा- तुम मीडिया में क्या-क्या बकवास कर रहे हो, कुछ भी बके जा रहे हो। अपने बारे में भी बताओ कैसे इंसान हो तुम। तू मीडिया के सामने नाच रहा है। अरविंद कहता है कि तुमने भी तो वहां शादी कर ली, घूम रही है, इस पर अंजू कहती है ये मेरी मर्जी है, जो चाहूंगी वह करूंगी। मैंने बच्चों के लिए वापस आऊंगी।

सरुल्लाह और अंजू साथ में। – फोटो : सोशल मीडिया

राजा नसरुल्लाह के साथ अंजू। – फोटो : अमर उजाला
सबको बता दूंगी मैं क्या कर सकती हूं
इससे पहले एक मडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने मीडिया पर भड़ास निकाली थी। उसने कहा था कि मैं तो देख रहीं हूं कि आप लोग मेरे बारे में क्या-क्या कह रहे हैं। मुझे आने लायक नहीं छोड़ा, वहां कौन मेरी गारंटी लेगा, ना रिश्तेदार और ना बच्चे अपनाएंगे तो मैं कहां जाऊंगी। यहां मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। सोशल मीडिया पर मेरे बारे में जो कहा जा रहा है, उस पर एक्शन ले सकती हूं। मैं अभी इंडिया की हूं, मैं सबको बता दूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं।
इससे पहले एक मडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने मीडिया पर भड़ास निकाली थी। उसने कहा था कि मैं तो देख रहीं हूं कि आप लोग मेरे बारे में क्या-क्या कह रहे हैं। मुझे आने लायक नहीं छोड़ा, वहां कौन मेरी गारंटी लेगा, ना रिश्तेदार और ना बच्चे अपनाएंगे तो मैं कहां जाऊंगी। यहां मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। सोशल मीडिया पर मेरे बारे में जो कहा जा रहा है, उस पर एक्शन ले सकती हूं। मैं अभी इंडिया की हूं, मैं सबको बता दूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं।

20 जुलाई को अंजू पहुंची थी पाकिस्तान। – फोटो : सोशल मीडिया
अब सबसे बड़ा क्या वापस लौटेगी अंजू
भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। पाकिस्तान में उसकी आव-भगत हो रही है। उसे रहने के लिए प्लॉट मिल गया है और घर बैठे सैलरी का भी ऑफर है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब वह वापस लौटे। हालांकि, अंजू बार-बार यही कह रही है कि वह जल्द ही वापस लौटेगी। लेकिन, अंजू की अब तक की सारी बातें झूठ साबित हो रही हैं। अब वह वापस आएगी या नहीं ये तो आने वाले समय ही बताएगा।
भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। पाकिस्तान में उसकी आव-भगत हो रही है। उसे रहने के लिए प्लॉट मिल गया है और घर बैठे सैलरी का भी ऑफर है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब वह वापस लौटे। हालांकि, अंजू बार-बार यही कह रही है कि वह जल्द ही वापस लौटेगी। लेकिन, अंजू की अब तक की सारी बातें झूठ साबित हो रही हैं। अब वह वापस आएगी या नहीं ये तो आने वाले समय ही बताएगा।

20 जुलाई को भिवाड़ी से निकली
20 जुलाई को अंजू घर से निकली थी। अंजू ने उसे बताया था कि वह अपनी सहेली के घर जयपुर जा रही है। अरविंद ने उसे कॉल किया तो उसका फोन बंद जा रहा था। सोशल मीडिया पर कॉल के जरिए अरविंद की अंजू से बात हुई तो उसने बताया कि वह लाहौर में अपनी सहेली के घर पर है। तीन-चार दिन बाद वापस आ जाएगी। अरविंद को बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान में नसरुल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला पहुंच गई है।
20 जुलाई को अंजू घर से निकली थी। अंजू ने उसे बताया था कि वह अपनी सहेली के घर जयपुर जा रही है। अरविंद ने उसे कॉल किया तो उसका फोन बंद जा रहा था। सोशल मीडिया पर कॉल के जरिए अरविंद की अंजू से बात हुई तो उसने बताया कि वह लाहौर में अपनी सहेली के घर पर है। तीन-चार दिन बाद वापस आ जाएगी। अरविंद को बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान में नसरुल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला पहुंच गई है।