हरियाणा: बाढ़ से परेशान महिला ने मारा था थप्पड़, विधायक बोले- कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा, माफ किया

Woman Slaps MLA: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह ने कहा है कि उन्होंने थप्पड़ मारने वाली महिला को माफ कर दिया है। वे महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। बता दें कि विधायक बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे।

विधायक के दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित एक महिला ने ईश्वर सिंह को थप्पड़ मार दिया। घटना के दौरान विधायक बाढ़ प्रभावित घुला में हालात का जायजा ले रहे थे। बता दें कि घग्गर नदी के उफान के कारण इलाके में बाढ़ की स्थिति को लेकर यहां के लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन की ओर से खास इंतजाम न होने से लोगों में काफी नाराजगी है।

विधायक को थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में महिला विधायक को थप्पड़ मारती दिख रही है। साथ ही पूछती है कि तुम अब क्यों आए हो? बताया जा रहा है कि महिला एक छोटा बांध के टूटने से नाराज थीं, जिसके कारण क्षेत्र में पानी घुस गया और बाढ़ आ गई।

वायरल वीडियो में विधायक के पास दिख रही भीड़

वायरल वीडियो में विधायक के आसपास लोगों की भीड़ खड़ी दिख रही है। इसी दौरान गुस्से में दिख रही महिला आगे आती है और उसे थप्पड़ मार देती है।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जेजेपी विधायक ने कहा कि जब वह एक गांव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने गए तो लोगों ने उनका अपमान किया। बता दें कि जेजेपी हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।

विधायक के मुताबिक, महिला ने कहा कि अगर मैं चाहता तो बांध नहीं टूटता। मैंने उसे समझाया कि यह एक प्राकृतिक आपदा थी। उन्होंने कहा कि मैंने महिला को उसके कृत्य के लिए ‘माफ’ कर दिया है और मैं उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget