झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई:अवैध हथियारों के साथ घूम रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार, दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस किए बरामद

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एक आरोपी हरियाणा का रहने वाला है जो वारदात करने के लिए क्षेत्र में आया हुआ था।

थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि खेतड़ी का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस की टीम की ओर से बदमाशों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही पोस्टों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस को सूचना मिली की खेतड़ी क्षेत्र में दो युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस ने तिहाड़ बस स्टैंड के पास संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर युवक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास अवैध दैवी पिस्टल पाई गई। जिस पर पुलिस ने मुसनोता थाना नांगल चौधरी निवासी राम सिंह पुत्र गुरदयाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी टीम ने निजामपुर मोड पर नाकाबंदी कर विजय उर्फ विजय पुत्र मूलाराम गुर्जर निवासी लगरिया की ढाणी तन चिरानी को रुकवा कर तलाशी ली तो उसके पास भी अवैध हथियार पाया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास मिले अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद की है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा कहां वारदात करने वाले थे इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी विजय उर्फ विजय के खिलाफ खेतड़ी व खेतड़ीनगर थाने में मारपीट व आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि राम सिंह के खिलाफ अवैध हथियार रखने का

Web sitesi için Hava Tahmini widget