झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर में डेढ़ घंटे से तेज बारिश:सड़कों पर पानी भरा, तेज बारिश का दौर जारी, तापमान में गिरावट

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर में रविवार को जमकर बारिश हो रही है। अभी भी कई स्थानों पर तेज और मध्यम बारिश हो रही है। बारिश के कारण खेतड़ी नगर ओर आसपास की कई सड़कें दरिया बन गई हैं।

लोगों का यहां से निकलना मुश्किल हो गया। तेज बारिश से मौसम में ठंडक घूल गई। लोगों को पिछले चार-पांच दिनों पड़ रही उमस से निजात मिली। इससे पहले आज सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी। जिसके कारण उमस ने परेशान किया हुआ था, लेकिन अब घने बादलों की बीच तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।

करीब डेढ़ घंटे से जमकर बारिश हो रही है । इसके बाद तेज बारिश का दौर जारी रहा। खेतड़ी नगर समेत आसपास के इलाकों में भी कई जगह तेज बारिश हो रही है, प्राप्त सूत्रो किसी प्रकार की कोई जनहानी अभी नहीं हुई।

बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्गो पर पानी भरा समेत कई इलाकों में पानी भरा गया। पानी भरने के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। बगड़ रोड़ पर वाहनां की लंबी कतार लग गई। बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के असर से मौसम में बदलाव आया है l पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में तेज बारिश हो सकती है l वहीं सीकर, चूरू का झुंझुनू जिले में 31 जुलाई तक तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है l

Web sitesi için Hava Tahmini widget