झुंझुनूं-बुहाना : भाकपा माले और किसान महासभा की बैठक, 3 अगस्त को दिया जाएगा धरना

झुंझुनूं-बुहाना : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवा दी ) की बुहाना-खेतड़ी की एरिया कमेटी की बैठक शुक्रवार को तहसील कार्यालय बुहाना के सामने एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी की अध्यक्षता में हुई। महासचिव कामरेड चारू मजुमदार के शहादत दिवस पर सभी शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी। जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि बहुलतावाद की नफरत की राजनीति के कारण 3 मई से मणिपुर जल रहा है।

प्रधानमंत्री अंधा, बहरा व गूंगा बने हुए है। मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर गृहमंत्री भारत सरकार से इस्तीफा लेना चाहिए था। कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों एमएसपी को कानूनी गारंटी, बिजली सुधार विधेयक वापिस लेने, फसल बीमा, सहकार सुरक्षा बीमा की वरिष्ठ जनों की तिगुनी प्रीमियम व यमुना नहर के पानी के सवाल को लेकर बुहाना तहसील के सामने 3 अगस्त को धरना दिया जाएगा।

बैठक को रामकुमार यादव, मनफूल सिंह, सुरजभान, राजेश शर्मा, मंगतूराम, विक्रम यादव, दुर्गाराम यादव व राहुल धनखड़ ने संबोधित किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget